दिल्ली में रबड़ फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 3 लोगों की मौत, दकमल की 31 गाड़ियां आग बुझाने में लगी: गर्मियों में देश के अलग-अलग हिस्सों से आग लगने की खबरें तेज हो जाती है। अब आग लगने की ताजा घटना दिल्ली के शाहदरा इलाके में स्तिथ झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया की है। जहाँ एक रबड़ फैक्ट्री में आज शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। भीषण आग लगने की खबर के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने की खबर मिलने के बाद दमकल की 26 गाड़िया आग बुझाने मौके पर पहुंची।
झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में रबड़ की फैक्टरी में लगी आग की वजह से 3 लोगों की मौत होने की खबर है। आग पर काबू पाने के लिए 26 दकमल की गाड़िया लगी हुई है। आज सुबह लगी इस भीषण आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। जिस फैक्ट्री में आग लगी है उसमें प्लास्टिक और रबड़ से जुड़ी चीजे बनती थी। वहीं जिस बिल्डिंग में यह घटना हुई, उसके आस-पास भी कई फैक्टरियां हैं. यहां की सड़कें काफी संकरी हैं। पूरा इलाका काफी बुरी तरह से बसा पड़ा है।
#UPDATE Fire in rubber factory in Delhi’s Jhilmil area: Fire Department issues clarification, says, “Death toll is 3 and not 5.” (Original tweet will be deleted) https://t.co/XR0SNK0OBX
— ANI (@ANI) July 13, 2019
तंग गालियां होने की वजह से फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्त करनी पड़ रही। है फैक्ट्री में लगी आग से इलाके में धुएं का गुबार बन गया है जिसे दूर से देखा जा सकता है। इलाके में लगी भीषण आग की खबर के बाद घटना स्थल के आस-पास भारी भीड़ भी जमा हो गई है। जिसकी वजह से भी राहत और बचाव के काम में परेशानी आ रही है।
दकमल विभाग के अनुसार फैक्ट्री में आग आज शनिवार सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर लगी। आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की 31 गाड़ियां घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए पहुंची।
दिल्ली के गोविंदपुरी में बंदूक की नोक पर ज्वेलरी शॉप में लूट, CCTV में कैद हुई घटना
फैक्ट्री में लगी आग की वजह से मारे गए लोगों की पहचान सोहेल (50), मंजू और संगीता (40) के रूप में हुई है। संगीता मूलरूप से सुपासगंज नालंदा बिहार की रहने वाली थी और यहां कृष्णा विहार मंडोली में रहती थी। मंजू मूलरूप से दानपुर बुलन्दशहर उत्तरप्रदेश की रहने वाली थी और यहां गली नम्बर दो आनंद विहार लोनी में रहती थी। सोहेल जाफराबाद में रहता था। वह फैक्ट्री मालिक का साला बताया जा रहा है।