नमस्कार दोस्तों, मेघालय के जंगलों से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की शिलांग के इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड बायो रिसोर्स (ISBR) परिसर में एक महिला समेत तीन लोग मरे हुए पाए गए है। ISBR कैंपस से दुर्गंध आने के बाद पुलिस ने वहां बने क्वॉटर्स की छानबीन की गई, जहा उन्हें के कमरे में मृत महिला मिली तो दूसरे कमरे में 2 मृत पुरुष मिले। तो चलिए विस्तार में जानते है आखिर पूरा मामला क्या है और उनकी मृत्यु कैसे हुई ?
3 Die After Eating Poisonous Mushroom in Meghalaya
पुलिस द्वारा खोजबीन की गई तो पुलिस को एक बर्तन में जंगली मशरूम मिली, इसके बाद से पुलिस आशंका जता रही है कि इन सभी लोगों की मृत्यु जंगली मशरूम खाने के कारण हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की तीनों मृतक शीबा खरबानी, रूपर्ट डोनबोर डोहतडोंग और बैकस्टार खारकरंग ISBR के कर्मचारी हैं। यह सभी मावलाई फुदमावरी के रहने वाले थे।
जहरीली मशरूम खाने से 3 की मौत, मामले का खुलासा इस तरह हुआ?
इस मामले का खुलासा कैसे हुआ? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की इमारत की पहली मंजिल के कमरों से काफी बदबू आ रही थी, जिसके बाद लोगो ने पुलिस को इसकी शिकायत की इसी तरह इस मामले का खुलासा हुआ। पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में से 2 लोग गुरुवार को पास के जंगल से जंगली मशरूम लेकर आए थे, जहां वे रहते थे, जिसे फिर उन्होंने एक बर्तन ने बनाया और फिर इन सभी ने इस जंगली मशरूम की सब्जी को खाया जिसके कारण इन सब की मृत्यु हो गई। पुलिस ने सभी डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की इन सभी की मृत्यु किन कारणों से हुई?
पुलिस कर रही हर एक एंगल से जांच
इसके अलावा पुलिस बर्तन के अलावा अन्य सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है, ताकि इस मामले की तह तक पहुंचा जा सके। साथ ही साथ इस मामले की हर एक एंगल से जांच पड़ताल की जा रही है कहीं यह एक हत्या तो नहीं? शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नॉर्थ ईस्ट इंदिरा गांधी रीजनल हेल्थ और मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट भेजा गया है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।