नमस्कार दोस्तों, बिहार के पूर्वी चंपारण से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपको बता दे की सिकरहना नदी में चिरैया प्रखंड क्षेत्र के शिकारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाव पलटने से 22 लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे में डूबे लोगो में से 6 लोगों के शव को नदी से बाहर निकाला जा चुका है, बाकी इस हादसे में डूबे लोगों की खोजबीन की जा रही है। जानकारी के मुताबिक नाव में सवार सभी लोग मवेशियों के लिए चारा काटने सरेह की ओर जा रहे थे। इस दौरान नाव पलट गई और यह बड़ा हादसा हो गया। इस घटना के बाद घटनास्थल के आसपास काफी लोग एकत्रित हो गए, स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस ने लोगों को बचाने का प्रयास किया।
बिहार के पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 22 लोग की गई जान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ दिनों में बिगड़ते मौसम के कारण कई नाव हादसे हुए है, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है, और अब यह बड़ा हादसा सामने आया है, जिसमे 22 लोगों के डूबने की आकांक्षा जताई जा रही है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी बता दें कि कुछ दिन पहले समस्तीपुर में एक नाव हादसा हुआ था। जिसमें मुजफ्फरपुर के दंपती समेत कई लोग की जान चले गई थी।
5 लोगों को निकाला गया, अस्पताल में चल रहा इलाज
ताजा जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 5 लोगों की जान भी बचाई जा चुके हैं, जिन्हें चिरैया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया है, कुछ लोगो को स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है, जिसके चलते उन्हें मोतिहारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक नाव में सवार सभी लोग गोढिया हराज गांव मूलनिवासी है।वह रोज़ाना अपने मवेशियों के लिए नाव के जरिए चारा लेने जाते है।