Home सुर्खियां 2 Children Died Due To House Collapse in Alwar Rajasthan News in...

2 Children Died Due To House Collapse in Alwar Rajasthan News in Hindi | राजस्थान अलवर में इमारत ढ़हने से 2 बच्चो की गई जान कई घायल!

नमस्कार दोस्तों, राजस्थान से एक बार फिर दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जैसा की आप सभी को मालूम है देश के अलग-अलग राज्यों में मानसून के दौरान का भारी बारिश हो रही है और कई राज्य में बाढ़ जैसे हालात भी बन चुके है। आपको बता दें कि भारी बारिश के कारण अलवर जिले के थानागाजी इलाके में एक मकान भरभराकर ढह (House collaps) गया है। इस हादसे में मकान मालिक समेत तो बच्चों की मृत्यु हो गई है, वहीं उसकी पत्नी समेत परिवार के पांच अन्य लोग भी मलबे में दब गये। जिन्हें गंभीर हालत में मलबे के नीचे से निकाल लिया गया है, और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया है। घटनास्थल पर स्थानी पुलिस समेत दमकल विभाग की टीम पहुंच चुकी है।

Kanwariyas Railway Over Bridge Electric Current Jhansi | करंट से 6 कांवड़िये झुलसे, दरोगा ने गोद में उठाकर पहुंचाया स्वास्थ्य केंद्र!

2 Children Died Due To House Collapse in Alwar Rajasthan News in Hindi | राजस्थान अलवर में इमारत ढ़हने से 2 बच्चो की गई जान कई घायल! | house collapsed in Alwar, Big Accident due to rain in Alwar
House Collapse in Alwar Rajasthan

2 Children Died Due To House Collapse in Alwar Rajasthan News in Hindi

राजस्थान पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा थानागाजी इलाके में भांगडोली गांव में हुआ है। सोमवार को संतोष प्रजापत का मकान अचानक धराशाई हो गया, जिस दौरान यह हादसा हुआ उस दौरान परिवार के सभी सदस्य इमारत में मौजूद थे। इस दर्दनाक हादसे में संतोष प्रजापत के दो बच्चे शालू और गोलू की मौत हो गई है, और उसकी पत्नी सुनीता और चार अन्य रिश्तेदार  मकान के मलबे के नीचे दब गए थे। हादसे के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, चीख पुकार सुनकर  स्थानीय लोगों बचाव के लिए वहां पहुंचे और पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी।

राजस्थान अलवर में इमारत ढ़हने से 2 बच्चो की गई जान कई घायल!

पुलिस प्रशासन को इस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत दमकल विभाग को भी सूचित कर दिया गया, दमकल विभाग के तुरंत बचाव टीम को रवाना कर दिया। दमकल विभाग ने पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों की सहायता से बचाव अभियान शुरू किया, और मलबे के निचे दबे लोगो को बहार निकला और फिर उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।

भारी बारिश के कारण हो रहे है हादसे!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में मानसून के दौरान भारी बारिश हो रही है, लेकिन इस भारी बारिश के कारण कई हादसे भी हो रहे है, कई नदियां और नाले भारी बारिश के कारण उफान पर आ चुकी है, जिसके चलते काई लोगो की जान जा चुकी है, और अभी भी यह खतरा बना हुआ है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Delhi Dengue Cases Latest Update News in Hindi | दिल्ली में लगातार बढ़ रहा डेंगू का खतरा, MCD क्या कर रही है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here