बीते 3 दिनों में तमिलनाडु में NEET के कारण तो आत्महत्या हो चुकी है, जी हां दोस्तों आपको बता दें कि 13 सितंबर 2021 को अरियालुर जिले के सतमपडी गांव की 17 वर्षीय कनिमोझी नाम की लड़की ने अपनी जान दे दी। आपको बता दें कि इससे पहले 11 सितंबर 2021 को इसी प्रकार का मामला देखने को मिला था, जब 20 वर्षीय सलेम युवक धनुष ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) देने से एक रात पहले आत्महत्या कर ली थी, तीसरी बार परीक्षा में असफल होने के डर से।
17-year-old Girl Commits Suicide in Tamil Nadu Over NEET
अभी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक सबसे पिछड़ी जाति (एमबीसी) समुदाय से आने वाली कनिमोझी करुणानिधि और विजयलक्ष्मी की छोटी बेटी थीं, जो दोनों वकील हैं।कनिमोझी ने 12 सितंबर 2021 को नीट का एग्जाम दिया था। पुलिस ने मीडिया को बताया कि लड़की अपने एग्जाम को लेकर परेशान थी, जिसके चलते वह उदास भी थी, और लड़की ने अपने माता-पिता से कहा था कि वह परीक्षा पास नहीं कर सकती है।
जब सोमवार को कनिमोझी के माता पिता पास के एक गांव में गए हुए थे, तब कनिमोझी खुदकुशी कर ली, जब लड़की के माता-पिता घर पहुंचे तो उन्हें उसकी डेड बॉडी मिली। उदयरपालयम पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जयनकोंडम सरकारी अस्पताल भेज दिया है।
Kanimozhi Commits Suicide News
आप की जानकारी बता दे की कनिमोझी ने कक्षा 10 में 500 में से 462 अंक हासिल किये थे, और कक्षा 12 में 600 में से 562 अंक प्राप्त किए थे। इतनी अच्छी छात्रा होने के बावजूद छात्रा ने यह गलत कदम उठाया, इससे पहले भी नीट एग्जाम के चलते दो और छात्र जान दे चुके है, और यह छात्र भी अपनी 12वीं कक्षा में बेहद अच्छे अंको से पास हुए थे। लेकिन इन सब के बावजूद इन्होने यह कदम उठाया। आपकी इस खबर पर क्या राय है, हमे कमेंट कर के जरूर बताये। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।