Home सुर्खियां Faridabad Student Suicide News: ग्रेटर फरीदाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल के 16...

Faridabad Student Suicide News: ग्रेटर फरीदाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल के 16 साल के लड़के ने की आत्महत्या, जाने कारण ?

नमस्कार दोस्तो देश से एक बड़ी जानकारी लेकर आये हैं जहाँ पर फरीदाबाद के 16 वर्षीय 10वी क्लास के छात्र ने अपनी निजी दिक्क्तों से परेशानी की वजह से जीवन यात्रा समाप्त कर दी। बताना चाहते हैं कि ये किसी फिल्म की कहानी नही है बल्कि आपको एक सच्ची कहानी बताई जा रही है।

DPS student suicide case | Faridabad Student Suicide News | 16-year-old boy of Delhi Public School, Greater Faridabad committed suicide, know the reason? All Details in Hindi

Faridabad Student Suicide News | 16 वर्षीय के 10वी कक्षा के लड़के ने सुसाइड को दिया अंजाम

DPS student suicide case: मृत युवक ने अपने आखिरी पत्र में लिखा है कि माँ मेरे अंदर इतनी ताकत नही है मैं स्ट्रांग नही हु। आई एम सॉरी। 16 साल की उम्र वे उम्र होती है जब एक युवक वहा से सफलता की सीढ़ी पर चढ़कर आगे बढ़ने का प्रयास करता है। ग्रेटर फरीदाबाद दिल्ली पब्लिक स्कूल के 16 साल के इस लड़के ने अपने आवासीय भवन से छलांग लगाकर सुसाइड को अंजाम दिया।

पीड़ित की माँ ने आँसू पोछते हुए जताया दुख

पीड़ित की माँ ने बताया कि एक साल पहले उसके बेटे ने बताया कि स्कूल में कुछ छात्राओं ने उसके सेक्सुअलिटी को लेकर उसे प्रताड़ित किया था। तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि मृत युवक ने एक नोट भी लिखा था जिसमे साफ तौर पर लिखा हुआ है कि मेरे स्कूल ने मुझे मारा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Youth Against Rape ® (@youth_against_rape)

इंस्टाग्राम पर शेयर की गए वीडियो में महिला का दुख देख सकते हैं कि वे किस प्रकार बोल रही है कि उसे सब लोग चिढ़ाया करते थे कि तुम हमारे जात के नही हो । इस वजह से 16 साल का मर्त युवक अपने आप को मारने लगा और भी कई प्रकार की गतिविधियों को अंजाम देने लगा था।

16-Year-Old Student’s Suicide Reason?

वही स्कूल के प्रिंसीपल का कहना है कि हमारे यहाँ पर किसी भी छात्र को इस प्रकार टॉर्चर या फिर किसी भी प्रकार का harrassment नही किया जाता है। एक पोस्ट में ये भी लिखा हुआ है कि ये केवल स्कूल वालो की गलती नही है। बल्कि उन माता पिता की भी गलती है जोकि अपने बच्चों को दूसरों की रेस्पेक्ट करना नही सिखाते हैं।

मृत की माँ का कहना है कि स्कूल प्रशासन से बातचीत की गई है लेकिन वे अपनी गलती स्वीकार करने के लिए तैयार नही है। उनका कहना है कि हमारे यहाँ बच्चों के साथ मे इस प्रकार का टॉर्चर नही किया जाता है। यह पहला मामला नही है क्योंकि इससे पहले भी काफी सारी वारदात सामने आ चुकी है। हमारी जानकारी को आखरी समय तक पड़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here