नमस्कार दोस्तों, बिहार से दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों के जानकारी के बता दें कि बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में जहरीली शराब से 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जहरीली शराब पीने के कारण कई लोगों की तबीयत खराब हो चुकी है जिन्हें अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक जिले के 6 गांवों के लोगों ने अलग-अलग जगहों पर गुरुवार को शराब पी थी। जहरीली शराब पीने के कारण रात को ही लोगों की तबीयत खराब होने लगी थी, और फिर एक के बाद एक लोगों की शनिवार तक 16 लोगों की मृत्यु हो गई। तो चलिए विस्तार में जानते आखिरकार पूरा मामला क्या है?
Mumbai Maharashtra Bus Accident: पुणे से मुंबई जा रही बस खाई में गिरी, 13 लोगों की मौत 27 घायल!
16 People Died Due To Spurious Liquor in Motihari
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में जहरीली शराब से 16 लोगों की मौत के बाद जांच करने के लिए पटना से मद्य निषेद्य इकाई की एक स्पेशल टीम मोतिहारी जा रही है। मामले की जांच पड़ताल के लिए 5 पुलिस अफसरों की टीम बनाई गई है। जिसमें 2 डीएसपी और 3 इंस्पेक्टर शामिल है। इस पूरे मामले पर डीएम-एसपी का कहना है कि डायरिया-फूड पॉइजनिंग से मौतें हुई हैं।
मोतिहारी में जहरीली शराब से 16 लोगों की मौत, कई लोगों की तबीयत बिगड़ी!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शराब पार्टी में शामिल विनोद पासवान ने मीडिया से बातचीत में बताया कि “जाटा राम ने हम सभी को गेहूं काटने के लिए बालगंगा बुलाया था। वहां काम करने के बाद सभी ने एक साथ शराब पी। फिर वहां से घर गए। जैसे-जैसे रात बीती, सभी की तबियत अचानक बिगड़ने लगी, और जाटा राम, ध्रूप पासवान, अशोक पासवान और छोटू की मौत हो गई है।”
बिहार में जहरीली शराब पीने के कारण मौत का सिलसिला शुक्रवार शाम से शुरू हुआ, शाम होते होते 8 लोगों की शराब पीने के कारण मृत्यु हो गई। शनिवार की सुबह यह आंकड़ा दोगुना होकर 16 हो गया। जानकारी के मुताबिक 7 मृतक लोगों के परिवार वालों ने बिना पोस्टमार्टम के डेड बॉडी का अंतिम संस्कार कर दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दे की बिहार में जहरीली शराब के कारण पहली बार मृत्यु नहीं हुई बल्कि इस प्रकार की घटना कई बार भी सामने आ चुकी है, जो कि बिहार सरकार के नाकामी को दर्शाती है। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।