Home सुर्खियां 13Yr Child Commits Suicide Due to Free Fire Game News in Hindi:...

13Yr Child Commits Suicide Due to Free Fire Game News in Hindi: ऑनलाइन गेम में ₹40,000 गंवाने के बाद 13 वर्षीय बच्चे ने की आत्महत्या?

नमस्कार दोस्तों, मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक हैरान और परेशान करने वाली खबर सामने आई है, जी हां दोस्तों आपको बता दे मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक ऑनलाइन गेम में 40,000 रुपये गंवाने के बाद एक 13 वर्षीय लड़के की आत्महत्या करने की आशंका है, मध्य प्रदेश पुलिस ने यह जानकारी शनिवार को दी है, चलिए इस खबर के बारे में विस्तार में जानते है, आखिरकार क्या हुआ था ?

13-year-old boy commits suicide after losing ₹40,000 in online game in Chhatarpur district of Madhya Pradesh News in Hindi | मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में ऑनलाइन गेम में ₹40,000 गंवाने के बाद 13 वर्षीय बच्चे ने की आत्महत्या

13Yr Child Commits Suicide Due to Free Fire Game News in Hindi

मध्य प्रदेश पुलिस ने जानकारी दी है कि उन्हें एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमे छठी क्लास में पढ़ाने वाले बच्चे ने लिखा की वह “Free Fire Game” में 40,000 रूपये खर्च कर दिए, जो पैसे किस और के नहीं बल्कि उस बच्चे ने अपने माँ के बैंक अकॉउंट से लिए थे। पैसो के खर्च होने के बाद वह सुसाइड नोट में अपने माता-पिता से माफी मांगता है।

छतरपुर के पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया की बच्चे ने अपने सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र भी किया है कि वह डिप्रेशन से जूझ रहा था। आपको बता दे की लड़के के पिता पैथोलॉजी लैब चलाते हैं जबकि उसकी मां जिला अस्पताल में काम करती है।जिस समय बच्चे ने सुसाइड की उस दोरान बच्चे की मां का अस्पताल में थी। सुसाइड से पहले, माँ अपने फ़ोन पर देखती है की1500 रुपये के लेन-देन का एक मैसेज आता है। जिसके बाद माँ अपने बच्चे को फ़ोन करती है और पूछती है और ऑनलाइन गेम पर पैसे खर्च करने के लिए उसे डाटती है।

इसके बाद बच्चा अपने कमरे में जा कर पंखे से लटक कर अपनी जान देदेता है। लड़के की बड़ी बहन अपने भाई को पंखे पर लटक देख तुरंत अपने माता पिता को सूचना देती है। माता-पिता घर पहुंचते हैं और अपने बच्चे को नजदीकी अस्पताल में लेकर जाते है, लेकिन वहा बच्चे को मृत घोषित कर दिया जाता है।

Suicide Note

13-year-old boy commits suicide after losing ₹40,000 in online game in Chhatarpur district of Madhya Pradesh News in Hindi | मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में ऑनलाइन गेम में ₹40,000 गंवाने के बाद 13 वर्षीय बच्चे ने की आत्महत्या

मध्य प्रदेश पुलिस ने कहा है कि वह इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है, की नाबालिक बच्चा कहां पर पैसे खर्च कर रहा था ? और कहि ऐसा तो नहीं है की उस बच्चे से धमकी देकर कोई पैसे हड़प रहा हो।

लड़के के पिता का कहना है कि “मेरे बेटे ने ऑनलाइन कक्षाओं के कारण ऑनलाइन गेम खेलना शुरू कर दिया। मुझे नहीं पता था कि उनका टाइम पास घातक हो जाएगा।” अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी प्रकार का मामला इसी साल जनवरी के महीने में मिला था, जब एक पिता ने अपने बच्चे को ‘फ्री फायर’ गेम खेलने से मना किया और उससे फ़ोन छीन लिया, जिसके बाद बच्चे ने जान दे दी थी, और बच्चे उम्र के केवल 12 वर्षीय थी। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबर जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here