World Zoonoses Day 2023 in Hindi: काफी सारे लोगो को पशुओं के साथ रहना अच्छा लगता है। कुछ लोग तो उन्हें बिस्तर पर सुलाने के साथ साथ उन्हें खाना भी खिला देते हैं। लेकिन लोग इस बात से अनजान हैं की अगर पशुओं की केअर नही करि और दूरी नही बनाई रखी तो कई तरह की बीमारियां भी हो सकती है। जानवरों और इंसानों के बीच होने वाली इस बीमारी को जूनोटिक डिसीस कहा जाता है। और यह बीमारी हवा पानी भोजन किसी भी माध्यम से फैल सकती है। जानवटों के खून, लाट और टिशूज से कई बीमारियां मनुष्यों में पहुंचती हैं।
अंतर्राष्ट्रीय किस डे 2023 शायरी, Sms, विशेष | International Kissing Day Shayari In Hindi
6 जुलाई को मनाया जाता है “वर्ल्ड जूनोसिस डे”
एक स्टडी के अनुसार 10 में से 6 संक्रमित बीमारिया जानवरों से इंसानों में फैलती है। एंथ्रेक्स, बर्ड फ्लू, रेबीज जैसी बीमारियां जानलेवा साबित हो सकती हैं। आपको बता दें कि इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए हर साल 6 जुलाई को ‘वर्ल्ड जूनोसिस डे” मनाया जाता है। इस दिन लोगो को इन बीमारियों के बारे में जागरूक किया जाता है। उन्हें बताया जाता है कि घर में पेट्स रखते समय स्वास्थ्य से जुड़ी बातो का खयाल रखिये। शहर में भी हर दिन इस तरह के केस पशु चिकित्सक के पास आ रहे हैं।
पेट्स से फैल सकती हैं यह बीमारिया
एक रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा लोग घर मे कैट और डॉग पालते हैं। अधिकांग डॉग रखने वाले तो उनका वैक्सीनेशन करा लेते हैं। कैट्स लवर इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं और वह यह नही जानते कि कैट्स को गोदी में बिठाना खतरनाक साबित हो सकता है। इनके संपर्क में आने से टॉक्सोप्लाज्मा जैसी खतरनाक बीमारी हो जाती है जोकि दिमाग पर असर कर सकती है। यह आपकी त्वरित निर्णय लेने की क्षमता समाप्त कर देती है। प्रेग्नेंट महिलाओं को खास ध्यान रखना चाहिए क्योंकि ये पेटासाइट प्लेसेंटा के माध्यम से गर्भस्थ शिशु में भी जा सकते हैं।
अगर किसी गाय को ब्रुसेलॉसिस है और हम उसका कच्चा दूध पी लेते हैं तो ब्रुसेला बैक्टीरिया मनुष्य में पहुंच जाता है। इसके अलावा ट्यूबरकुलोसिस से पीड़ित गाय का दूध निकालने वाले को टीबी की बीमारी भी हो सकती है। सड़ा गला मास खाने से साल्मोनोसिस जैसी बीमारी भी हो सकती हैं। इसके अलावा अन्य बीमारियां जो पशुओं से मनुष्य में हो सकती हैं, उनमें प्रमुख स्केबीज है, जिसमें कुत्ते की खुजली मनुष्य में हो जाती है। इसके अलावा टिंगवाम, लेप्टोस्पाइटोसिस, जिआर्डिया जैसी बीमारियां हो सकती हैं। 400
World Zoonoses Day Quotes
_Manage food properly by cooking properly and then storing the food appropriately to avoid zoonotic diseases.
_Always try to avoid scratches and bites from animals as zoonotic diseases are often caught from the bites and scratches from animals.
_Many people do not understand the term zoonotic diseases and for them, the celebration of this day is very knowledgeable.
_One way to celebrate the zoonotic day is by spreading the knowledge about this day with everybody.
- ऐसे में इन बातों का ध्यान रखना चाहिए
- पेट्स को छूने के बाद साबुन से हाथ धोए
- समय समय पर वैक्सीनेशन का ध्यान रखें
- पशुओं को पेट के कीड़े मारने वाली दवा देते रहा करिये
- पेट्स को बिस्तर के संपर्क में ना आने दे