विश्व डाक दिवस (World Post Office Day) हर साल 9 अक्टूबर विश्व भर में मनाया जाता है, डाकघर (पोस्ट ऑफिस) का शुरूआती कार्य पत्रों को जमा करना और दिए पते पर पहुँचाना होता है। जिस समय मोबाइल और इंटरनेट का चलन नहीं था, उस समय अपने दूर दराज के रिश्तेदारों, मित्रों, परिवारवालों को संदेश भेजने के लिए और उनके हाल-चाल पूछने के लिए पत्र का इस्तेमाल किया जाता था। पत्र लिखने के बाद उसे हमे लैटर बॉक्स में डालना होता था, जिसके बाद एक पोस्ट मैन उस पत्र को लेकर जाता था, जिसके बाद उस पत्र को दिए गए पते पर दिए गए समय पर सुरक्षित भेजा जाता था। पहले के वक्त में लोगों को अपने चिट्ठी (पत्र) का बड़ी बेसब्री से इंतजार ना करता था, लेकिन आज के समय में कुछ ही सेकण्ड्स में आपको जीमेल या अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से आप अपनी बात को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा सकते हैं।
बिग बॉस शायरी स्टेटस कोट्स & Big Boss 14 Shayari Status Quotes in Hindi
पुराने वक्त में जरूरी कागजात और पत्र को डाकघर के द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जाता था। लेकिन जब इन सब की जगह मोबाइल और कंप्यूटर ने ले ली, तो लोगो डाकघर का इस्तेमाल करना बहुत कम कर दिया, और आज कुछ ही लोग मौजूद है जो पत्र लिख कर अपनी बाते कहते है। क्योंकि आज के समय में ज्यादातर लोग मोबाइल इंटरनेट के द्वारा मोबाइल और कंप्यूटर से अपनी बाते इधर से उधर पहुंचाना पसंद करते हैं। यही कारण है कि डाक विभाग के पास कोई विशेष कार्य करने को नही बचा। इसी को देखते हुए 1 सितम्बर, 2018 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘भारतीय डाक भुगतान बैंक‘ (Indian Post Payments Bank) की शुरूआत की गई।
नई कार पर शायरी, व्हाट्सप्प स्टेटस & New Car Driving Quotes Shayari Status in Hindi
World Post Office Day Shayari in Hindi
‘भारतीय डाक भुगतान बैंक‘ ( Indian Post Payments Bank ) का मुख्य उद्देश्य देश के कोने-कोने तक Banking सुविधा को पहुंचाना है। इस सुविधा के तहत आपको डाकघर में किसी सामान्य बैंक की तरह सभी प्रकार की बैंक सुविधाएं मिलती है। पोस्ट ऑफिस और पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों को सम्मान देने के लिए आज हम आपके लिए डाकघर पर शायरी स्टेटस कोट्स लेकर आये है, जिन्हे आप शेयर कर सकते है।
क्या खता हमसे हुई की ख़त का आना बंद है
आप है हमसे खफा या डाक खाना बंद है
***********
खतो में चलती कहानी के दिन याद आते है
हमें डाकघर की जवानी के दिन याद आते है
World Post Office Day Status in Hindi
अगर भगवानो का भी पोस्ट ऑफिस होता
तो दिल की हर चिट्टी तुझ तक पहुँच जाती
मेरा हर वो ख़त तेरे पास होता
जो शब्दों में, मैं कभी लिख ही नहीं पाती
Kya Khata Humse Hui Ki Khat Ka Aana Band Hai,
Aap Hai Humse Khafa Ya Dakkhana Band Hai.
World Post Office Day Quotes in Hindi
Kitna Veeran Sa Lagta Ye Dakghar Hai,
Kisi Din Ye Band Na Ho Jaaye Iska Dar Hai.
Happy World Post Day 2020
Jab Chitthi Apno Ka Sandesha Lati Thi,
Sang Me Apne Dher Saari Khushiyan Lati Thi.
वर्ल्ड पोस्ट ऑफिस डे शायरी 2020
अभी तुम्हें ज़रा वक़्त लगेगा इस इश्क़ को समझने में,
हमने तो उनकी मोहब्बत में डाकघर से वीडियो कॉल तक का सफर किया है।
खतो में चलती कहानी के दिन याद आते है,
हमें डाकघर की जवानी के दिन याद आते है।
विश्व डाक दिवस स्टेटस 2020
क्या खता हमसे हुई की खत का आना बंद है,
आप हैं हमसे खफा या डाक-खाना बंद है।
हज़ारों खत लिख रखे है
खुदा के नाम के।
जो पता मिल जाए तो
डाकखाने की दीवाली हो जाए।
हम आशा करते हैं कि को हमारे द्वारा लिखा गया विश्व डाक दिवस (World Post Office Day) आर्टिकल और आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई होगी, यह जानकारी आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं और साथ ही डाकघर और डाकघर में काम कर रहे कर्मचारी के सम्मान में विश्व डाक दिवस पर अपने व्हाट्सएप फेसबुक पर स्टेटस लगा सकते हैं। इसके अलावा आने वाले सभी त्योहारों की जानकारी सबसे पहले जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।
फ्लाइट स्टेटस शायरी कोट्स 2020 & Flight Status Shayari Quotes in Hindi