हेलो दोस्तों नमस्कार, आज वर्ल्ड ओजोन डे पर हम बताने वाले है की World Ozone Day क्यों मनाया जाता है ? हर साल 16 सितंबर को इंटरनेशनल ओजोन दिवस मनाया जाता है, इस साल यानी विश्व ओजोन दिवस 2022 की थीम (Ozone Day Theme) ’35 years and “Ozone for life” है। ओजोन दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को ओजोन लेयर के प्रति जागरूक करना है, ताकि ओजोन लेयर को नष्ट होने से बचाया जा सके और पर्यावरण को बचाया जा सके। ओजोन परत ओजोन अणुओं की एक परत है जो 20 से 40 किलोमीटर के बीच के वायुमंडल में पाई जाती है। ओजोन लेयर सूर्य द्वारा पृथ्वी पर आने वाली हानिकारक किरणों यानि अल्ट्रावॉयलेट किरणों को रोकता है, अगर पृथ्वी के पास ओजोन लेयर ना होती तो सूर्य से आने वाली हानिकारक किरणे पृथ्वी पर मौजूद सभी चीजों को हनी पहुंच आती हूं, ओजोन बगैर पृथ्वी पर इंसान और जीव जंतु इत्यादि किसी भी चीज का जीना असंभव होता। ऐसी स्थिति में ओजोन परत का संरक्षण बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है।
जैसे कि आप सभी को मालूम है ओजोन लेयर को इंसान द्वारा बनाए गए केमिकल से काफी फनी पहुंचते हैं, दिन प्रतिदिन ओजोन लेयर लगातार पतली होती जा रही है। फैक्ट्री से निकलने वाले धुएं और अन्य उद्योग से निकलने वाले कैमिकल्स वायुमंडल में फैलकर प्रदूषण फैला रहे हैं। अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दे की ओजोन परत को हानि पहुंचने से इसका असर जलवायु पर भी देखने को मिलता है। जैसे-जैसे ओज़ोन लेयर में होल रहा है, वैसे-वैसे धरती पर गंभीर संकट जन्म ले रहे है। अब स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विश्वभर में ओज़ोनलेयर के संरक्षण को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए 16 सितंबर के दिन हर साल चुना जाता है।
World Post Day 2022: जानिए! विश्व डाक दिवस क्यों मनाया जाता है? इतिहास, कोट्स, स्लोगन, पोस्टर
क्यों मनाया जाता है ओजोन दिवस
आपको बता दे की साल 1985 में सबसे पहले ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वे के वैज्ञानिकों ने अंटार्कटिक के ऊपर ओजोन परत में एक बड़े छेद की खोज की थी, जब वैज्ञानिकों को पता चला की इंसानो द्वारा बनाई गई जहरीली गैस के कारण लेयर हो हानि पहुंच रही है। जिसके बाद यह फैसला लिया गया की ओज़ेनको बचाने के लिए इस गैस का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा और सभी देशो के बिच एक समझौता हुआ, इसी के साथ 6 सितंबर 1987 को मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर सभी देशो ने मिलकर हस्ताक्षर किये। जिसके बाद से ओजोन परत के संरक्षण के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 1994 में 16 सितंबर की तारीख को ‘अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस‘ मनाने का ऐलान किया, आसा करते है की आपको मालूम हो गया होगा की आखिरकार क्यों अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया जाता है ? यह जानकारी अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ भी आप शेयर कर सकते है, साथ ही साथ लोगो World Ozone Day कोट्स शायरी स्टेटस के माध्यम से जागरूक कर सकते है। इसी प्रकार की जानकारी जानने के लिए हमरी साइट को बुकमार्क करे।