नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है World Naked Bike Ride के बारे में, जानेगे की दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर में लोग सड़को पर बगैर कपड़ों के साइकिल क्यों चला रहे हैं? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर में शनिवार को वर्ल्ड नेक्ड बाइक राइड इंटरनेशन मूवमेंट मनाया गया था। इस मूवमेंट के तहत कहीं हजारों लोग सड़कों पर बगैर कपड़ों के सड़कों पर साइकिल चलाते हैं, इस समय की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही है इसे देखकर लोग हैरान हो गए है अब लोग जानना चाहते है की इसके पुछे क्या कारण है ?
World Naked Bike Ride Movement Details in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर में वर्ल्ड नेक्ड बाइक राइड इंटरनेशन मूवमेंट (World Naked Bike Ride International Movement) चल रहा हैं, इस दौरान हजारों लोग सड़कों पर बगैर कपड़ों के साइकिलिंग करते हैं, जब साइकिलिंग के दौरान लोगो से इसके पीछे कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया की इस मूवमेंट का मकसद जीवाश्म ईंधन (पेट्रोल-डीजल) के इस्तेमाल के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है। कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है जिसमे देखने को मिल रहा है की केपटाउन की सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग साइकिलिंग रहे है। जैसा की आप निचे तस्वीर में भी देख सकते हैं।
World Naked Bike Ride London were out today!! saving the planet, protect and save the cyclists!
Regents street London did you see them today? #cycling #wnbr2022 #oilprice pic.twitter.com/mNYiukxqNl— Cheryl Huggins MUA /Skincare Specialist (@cherylhuggins) June 11, 2022
इस दिन लोग सड़को पर बगैर कपड़ों के साइकिल क्यों चलाते है ? जाने कारण!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में आप स्पष्ट तोर पर देख सकते हैं कि वर्ल्ड नेक्ड बाइक राइड मूवमेंट (World Naked Bike Ride Movement) में लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं, और आपको ऐसा लग रहा होगा की इन लोगो को शर्म आ रही होगी लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यह इस मोमेंट्स को एन्जॉय कर रहे है, तो कुछ लोग मस्ती कर रहे है चौकाने वाली बात यह की इसमें आपको केवल पुरष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी देखने को मिलेगी जो इसे और अधिक आश्चर्यजनक बना देते हैं।
Mientras tanto en #Amsterdam hoy se celebra el World Naked Bike Ride. pic.twitter.com/Vi1laUvSqW
— Еlena Hernandez (@elenamhernandez) July 2, 2022
आपकी जानकारी के लिए बता दे की नेक्ड बाइक राइड मूवमेंट (Naked Bike Ride Movement) का एक उद्देश्य यह भी है की लोग ज्यादा से ज्यादा साइकिल का इस्तेमाल करें और पर्यावरण को बचाने के लिए अपना योगदान दें। इस दौरान लोगों ने चाहे कपड़े ना पहने हो लेकिन चेहरे पर मार्क्स जरूर लगा रखा ताकि कोरोना से बचा जा सके ! इस मूवमेंट के बारे में आप क्या कुछ कहना चाहगे? कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही रोचक जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।