Home त्यौहार जानें क्यों मनाया जाता है विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस | World Mental...

जानें क्यों मनाया जाता है विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस | World Mental Health Day Quotes Status Shayari in Hindi

वर्ल्ड मेन्टल हेल्थ डे की हार्दिक शुभकामनाएं। वर्ल्ड मेन्टल हेल्थ डे हर साल 10 अक्टूबर को मनाया जाता है। बताना चाहते हैं कि पूरे विश्व भर में हर 10 में से अधिकतर 2 या 3 लोगो को मेन्टल हेल्थ से जुड़ी परेशानी होती है। इसका मतलब यह है कि मेन्टल हेल्थ के मरीज का आंकड़ा काफी ज्यादा है। वर्ल्ड मेन्टल हेल्थ डे हर साल क्यो मनाया जाता है, चलिए इसके बारे में भी आज जान लेते हैं। वर्ल्ड मेन्टल हेल्थ डे इसलिए मनाया जाता है ताकि मेन्टल हेल्थ से जुड़ी समस्या को लेकर लोगो मे जागरूकता बढ़ाई जाए।

Health Care Tips in Hindi | तला हुआ खाने (Oily Food) के बाद करें ये काम, नहीं होगा सेहत को नुकसान

World Mental Health Day is celebrated all over the world on 10 October every year | World Mental Health Day Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp and Facebook

10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस मनाया जाता है ?

हर साल 10 अक्टूबर को सोशल प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं ताकि लोगो को वर्ल्ड मेन्टल हेल्थ डे के बारे में सही से जानकारी दी जाए। बहुत से देशो में अंतरराष्ट्रीय त्यौहार पर पब्लिक हॉलिडे घोषित किया जाता है, लेकिन इस साल वर्ल्ड मेन्टल हेल्थ डे रविवार को है। इस वजह से बहुत से लोग पब्लिक हॉलिडे का लाभ नही उठा पाएंगे। लेकिन आज के लेख के माध्यम से आप वर्ल्ड मेन्टल हेल्थ डे जरूर मना सकते हैं। आज के लेख में वर्ल्ड मेन्टल हेल्थ डे से जुड़े कोट्स, शायरी और स्टेटस भी दिए गए हैं।

जानें क्यों मनाया जाता है विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस | World Mental Health Day Quotes Status Shayari in Hindi

World Mental Health Day Shayari in Hindi

इन सभी वर्ल्ड मेन्टल हेल्थ डे से जुड़े कोट्स, शायरी और स्टेटस को आप सोशल मीडिया के माध्यम से साझा भी कर सकते हैं। जैसा कि हम बोल रहे थे कि हर साल वर्ल्ड मेन्टल हेल्थ डे पर सोशल प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं। इसके साथ में सेमिनार भी आयोजित होते हैं जिसमें वर्ल्ड मेन्टल हेल्थ डे के बारे में सभी शिक्षा प्रदान की जाती है। बहुत से सेमिनार में लोगो के अंदर जागरूकता बढ़ाने के लिए ऑस्कर विनिंग मूवी भी दिखाई जाती है। इस तरह के सेमिनार ज्यादातर महानगरों में आयोजित किये जाते हैं। 2021 के वर्ल्ड मेन्टल हेल्थ डे थीम की बात करे तो इस साल कोरोना महामारी में इस साल मेन्टल हेल्थ को ज्यादा सुधार करने की कोशिश की जा रही है। यदि आपको भी वर्ल्ड मेन्टल हेल्थ डे के बारे में अन्य जानकारी मालूम है तो हमारे साथ में साझा कर सकते हैं।

सकारात्मक सोच है,
तो मानसिक बीमारी दूर है
और जो शारीरिक-मानसिक रूप से स्वस्थ है
वो सुखी जरूर है.

मस्तिष्क में खूबियां खूब है,
पर इसका स्वस्थ होना जरूरी है.

World Mental Health Day Status in Hindi

मन बीमार हो तो तन बीमार हो जाता है,
और उत्साह, उम्मीद, ख़ुशी सब खो जाता है.

मानसिक बीमारी का भी इलाज है,
अगर आप शिक्षित और जागरूक आज है.

World Mental Health Day Quotes in Hindi

इंसान भावनात्मक कष्ट ज्यादा सहते हैं,
अकेले में रो लेते हैं पर किसी से नहीं कहते हैं.

लड़कियाँ एकदम शांत ही अच्छी लगती है,
इतनी ज्यादा बोलने वाली तो पागलखाने में ही अच्छी लगती हैं.

World Mental Health Day Slogans in Hindi

मन स्वस्थ है,
तो तन स्वस्थ हैं.

मानसिक बीमार का जीवन भी योग्य है,
यदि आपका उन्हें भरपूर सहयोग है.

मानसिक स्वास्थ है जरूरी,
ये जिंदगी की आशा करती है पूरी।

हँसे और खिलखिलायें,
मानसिक बीमारी को दूर भगायें।

World Mental Health Day is celebrated all over the world on 10 October every year | World Mental Health Day Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp and Facebook

विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस शायरी और स्टेटस हिंदी में

मानसिक रूप से बीमार
व्यक्ति को भी सही व्यवहार,
सहायता और इलाज के द्वारा
स्वस्थ किया जा सकता हैं.

क्रोध, लोभ, ईर्ष्यां आदि को हृदय से हटा दीजिये,
पूरा जीवन आपकी सुखी और समृद्धि होगा।

आशा करते हैं कि आज की वर्ल्ड मेन्टल हेल्थ डे से जुड़ी ये विशेष जानकारी आपको काफी ज्यादा पसंद आई होगी। आपके पूरे परिवार व विश्व के सभी बुजुर्ग और जवान लोगो को वर्ल्ड मेन्टल हेल्थ डे की हार्दिक शुभकामनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here