Home त्यौहार World Kidney Day 2020 विश्व किडनी दिवस Quotes Slogans Images in Hindi

World Kidney Day 2020 विश्व किडनी दिवस Quotes Slogans Images in Hindi

World Kidney Day 2020: वर्ल्ड किडनी डे हर साल 12 मार्च को विश्व भर में मनाया जाता है, इस दिन की शुरुआत इसी वर्ष किडनी हेल्थ फॉर एवरीवन एवरी व्हेयर (Kidney Health for Everyone Aware) ने की थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की वर्ल्ड किडनी डे वैश्विक स्वास्थ्य जागरूकता तौर पर बनाए जाने वाला एक अभियान है। आपको जानकर हैरानी होगी कि देश में औसतन 14 प्रतिशत महिलाएं और 12 प्रतिशत पुरूष किडनी की समस्या जूझ रहे है। यह आंकड़े भी हॉस्पिटलों द्वारा दिए गए आंकड़ों का है, अनुमान लगाया जाए तो आकड़ा इससे भी बड़ा है। पूरे विश्व भर में 19.5 करोड़ ऐसी महिलाएं जो किडनी जैसी गंभीर समस्या से पीड़ित है।

हाइट (कद) कैसे बढ़ाये | How To Increase Height Tips in Hindi

World Kidney Day 2020 Quotes & Slogans Images in Hindi, English, Tamil, Telugu, Marathi, Gujarati, Punjabi, International Kidney Day Celebrations | वर्ल्ड किडनी डे

अगर आप भी एक भारतीय हैं तो आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में हर वर्ष किडनी जैसी बीमारियों से ग्रस्त लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इंडिया में हर साल 2 लाख ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जो किडनी से संबंधित बीमारियों से ग्रस्त हैं।

किडनी की बीमारी के शुरुआती लक्षण !

अगर आप किडनी की बीमारी से ग्रस्त है तो आपको दिन में लगातार कई बार उल्टी (वोमिटिंग) आएगी, भूख भी आपको कम लगने लगेगी। इसी के साथ आपको कमजोरी और थकान महसूस होने लगेगी। पेशाब कम आने लगता है, खुज़ली की समस्या होना, नींद नहीं आना और मांसपेशियों में खिंचाव होना प्रमुख हैं। किडनी की बीमारी से बचने के लिए पैकिंग वाला खाना खाना बिल्कुल बंद कर दे, जिसमें चिप्स, नमकीन, अचार और चटनी  इत्यादि शामिल है।

वर्ल्ड किडनी डे का मुख्य उद्देश्य लोगों में इस बीमारी के प्रति जागरूक कराना है ।जिससे गुर्दे की बीमारी के कारण होने वाली मृत्युदर को कम किया जा सके । आज हम इस लेख ( आर्टिकल) की सहायता से आपको वर्ल्ड किडनी डे कोट्स, मैसेजेस, थॉट, स्लोगन, इमेज इत्यादि के माध्यम से आप भी अपने आसपास के लोगों को किडनी से होने वाली समस्याओं के प्रति जागरूक कर सकते हैं। इन सभी का इस्तेमाल आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस, फेसबुक स्टेटस, इंस्टाग्राम स्टेटस इत्यादि सोशल मीडिया पर कर सकते हैं।

Weight Loss Tips in Hindi: वजन कम करने के 5 आसान तरीके

क्या जरूरी है कि सब को दिल में ही बसाया जाए । क्या कोई किडनी और फेफड़े में नहीं बस सकता ?

लड़का : दिल होते जो, मेरे सीने में दो, दूसरा दिल भी मई देता तोड़ने को। लड़की : किडनी तो दो है ना , तो एक को बेच के I-phone दिला दो ।

World Kidney Day Funny Quotes

अगली दफा एक काम करना प्रभु , एक किडनी एक्स्ट्रा देते हो न एक एक्स्ट्रा दिमाग भी देना मेरे दिल को बहुत तबाही मचा रखी है इसने .

उम्र के साथ तजुर्बा मिला, आप किस्मत वाले है जो आपको गुर्दा मिल.।

Kidney Quotes and Saying

If wealth is lost, nothing is lost, we are here for better kidney health

Do what others can’t a kidney transplant.

As you love everyone, you should love your kidneys too.

Kidneys are like little beans of your body.

Slogan for Kidney Day

Defend the kidney.

We are here to care for your kidney.

Get your kidney tests done or regret later.

Slogans in Marathi

मजबूत रहा, दीर्घ आयुष्य जगू नका, निरोगी मूत्रपिंडाच्या आरोग्यासाठी वचनबद्ध

मूत्रपिंड गमावणे हा एक पर्याय नाही

मूत्रपिंड जागरूकता साठी चालणे कारण मिरची मिरचीपेक्षा जास्त असते!

मूत्रपिंडाच्या काळजीसाठी जागरूकता वाढवा … तर एक दिवस आम्हाला सामायिक करायची गरज नाही!

अगर आपके या फिर आपकी किसी परिवार दोस्त इत्यादि की किडनी की समस्याएं या फिर आप किसी को किडनी से होने वाली समस्याओं के प्रति जागरूक करना चाहते हैं, तो आप उन्हें यह आर्टिकल शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा मैं आपसे जानना चाहेगी की आपको हमारे द्वारा लिखा गया वर्ल्ड कितनी डे आर्टिकल कैसा लगा है ? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इसी प्रकार के हेल्थ, फेस्टिवल, इत्यादि दिन की जानकारी जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

Tips; Tricks How to Stop Hair Fall | बाल झड़ने से कैसे रोके?:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here