World Haemophilia Day 2023 Quotes Wishes Slogan Poetry Status Thoughts in Hindi & English: हर वर्ष विश्व भर में 17 अप्रैल को World Haemophilia Day मनाया जाता है। हीमोफिलिया दिवस को हीमोफिलिया और अन्य विरासत में मिले रक्तस्राव विकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए दुनिया भर में मान्यता प्राप्त है। दरअसल यह दिवस लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है, लोगों की जागरूकता से किसी बीमारी से लड़ा जा सकता है। जैसे कि इन दिनों हमें देखने को मिल रहा है। पूरे विश्व में कोरोनावायरस का संकट मंडरा रहा है कोरोनावायरस से लड़ने के लिए केवल सरकार के प्रयास काफी नहीं है, बल्कि इस बीमारी के प्रति लोगों का जागरूक होना भी काफी महत्वपूर्ण होता है। यही कारण है कि इन दिनों लोगों को इस बीमारी के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा रहा है।
World Haemophilia Day की शुरुआत विश्व भर में 1989 में हेमोफिलिया (WHO) वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा की गई थी, इसी के बाद से हर वर्ष सभी देश में 17 अप्रैल को World Haemophilia Day मनाया जाने लगा।
हीमोफीलिया (Haemophilia) क्या है ?
अगर आपको नहीं मालूम की Haemophilia होता है क्या है ? तो आपको बता दें कि हीमोफिलिया (Haemophilia) एक आनुवांशिक (hereditary) बीमारी है, जो मुख्य तोर पर पुरुषों में पाई जाती है। यह बीमारी महिलाओं द्वारा फैलती (transmit) है। यह बीमारी होने के बाद अगर किसी व्यक्ति को चोट लग जाती है और उसके खून निकलने लग जाता है, तो खून निकलने वाली जगह खून का बहना नहीं रुकता। यह समस्या एक इंसान की मृत्यु का कारण भी बन जाती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत में ऐसे मरीजों की संख्या बेहद कम है। इस बीमारी के लक्षण क्या है ? शरीर में नीले नीले निशानों का बनना, नाक से खून का बहना, आँख के अंदर खून का निकलना तथा जोड़ों (joints) की सूजन इत्यादि।
अगर आप भी इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा दिए गए World Haemophilia Day कोट्स, विश, स्लोगन, शायरी, स्टेटस, थॉट्स इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Coronavirus 1 2 3 4 Stage क्या है | COVID-19 होने के बाद क्या करना चाहिए ?
Quotes for World Haemophilia Day
Courage doesn’t always roar. Sometimes courage is the quiet voice at the end of the day saying, ‘I will try again tomorrow.
How wonderful it is that nobody need wait a single moment before starting to improve the world
Inspirational Quotes for World Haemophilia Day
Our greatest weakness lies in giving up. The most certain way to succeed is always to try just one more time.
You’ve survived 100 percent of everything in your life so far, so there’s a pretty good chance that you’ll survive whatever is next.
April 17 Haemophilia Day Quotes
Too often we underestimate the power of a touch, a smile, a kind word, a listening ear, an honest compliment, or the smallest act of caring, all of which have the potential to turn a life around
Act as if what you do makes a difference. It does.
Slogans on World Haemophilia Day in Hindi
अब से सौ साल बाद, यह नहीं होगा
मैं किस तरह की कार चलाई, क्या
मैं किस तरह के घर में रहता था, कितना पैसा था
मैं बैंक में था … लेकिन दुनिया एक हो सकती है
बेहतर जगह है क्योंकि मैंने ए
एक बच्चे के जीवन में अंतरइसलिए जियो कि जब तुम्हारे बच्चे सोचें
निष्पक्षता, देखभाल और ईमानदारी, वे आपके बारे में सोचते हैं।
World Haemophilia Day Quotes in Hindi
हमेशा याद रखें कि आप आपसे ज्यादा बहादुर हैं
विश्वास करो, तुम जितना होशियार हो, उससे कहीं ज्यादा मजबूत हो
आप जितना सोचते हैं और उससे दोगुना सुंदर हैं।कभी विश्वास नहीं होता कि कुछ देखभाल करने वाले लोग
दुनिया को बदल नहीं सकते के लिए, वास्तव में,
वह सब जो कभी भी है
Happy World Haemophilia Day Quotes
Live so that when your children think of fairness, caring, and integrity, they think of you.
A hundred years from now, it will not matter what kind of car I drove, what kind of house I lived in, how much money I had in the bank…but the world may be a better place because I made a difference in the life of a child
World hemophilia day inspirational status
Never believe that a few caring people can’t change the world. For, indeed, that’s all who ever have.
Always remember you are braver than you believe, stronger than you seem, smarter than you think and twice as beautiful as you’ve ever imagined.
आपको हमारे द्वारा लिखा गया World Haemophilia Day लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ शेयर कर सकते है और लोगो को इस बीमारी के प्रीति जागरूक कर कसते है। इसी प्रकार के World Days की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
प्लाज्मा ट्रीटमेंट (Plasma Treatment) क्या है ? इस से कोरोना वायरस का इलाज संभव है