Home त्यौहार विश्व एड्स दिवस पर मैसेज 2019 | World Aids Day Messages, SMS,...

विश्व एड्स दिवस पर मैसेज 2019 | World Aids Day Messages, SMS, Whatsapp Status, Images

विश्व एड्स दिवस पर मैसेज 2019 | World Aids Day Messages, SMS, Whatsapp Status, Images (Diwas/Divas): विश्व एड्स दिवस हर साल 1 दिसंबर को दुनियाभर में मनाया जाता है| वर्ल्ड एड्स डे को सेलिब्रेट करने का मकसद एचआईवी संक्रमण की वजह से होने वाली बीमारी एड्स के बारे में हर एक इंसान को जागरूक करना है| साल 2019 की वर्ल्ड एड्स डे की थीम ‘एचआईवी / एड्स महामारी को समाप्त करना: समुदाय द्वारा समुदाय’ रखी गई है| यह एक बहुत बड़ी बीमारी है जिसका इलाज असंभव है, तभी इस बीमारी से बचाव के लिए हर साल दुनियाभर के देशों में रह रहे लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करने के लिए इस 1 दिसंबर को विशेष तौर पर जागरूकता अभियान चलाया है| विश्व एड्स दिवस के मौके पर आप अपने जानकारों को इस दिन से जुड़े मैसेज, एसएमएस, स्टेटस, भेजकर उन्हें इस बारे के बारे में जागरूक करें|

विश्व एड्स दिवस मैसेज, SMS, कोट्स, स्टेटस

विश्व एड्स दिवस पर मैसेज 2019

एड्स (Aids) वर्तमान समय की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है| UNICEF की रिपोर्ट के मुताबिक 36.9 मिलियन लोग HIV के शिकार हो चुके हैं| भारत सरकार द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार भारत में एचआईवी (HIV) के रोगियों की संख्या लगभग 2.1 मिलियन है|

– कुलीन और मलिन में क्या रह गया फर्क पश्चात सभ्यता से हो गया बेडा गर्क

– न पूछ खैरियत भीतर जख्मो का हाल बुरा है न दोस्त एड्स नहीं मुझे इश्क़ में गम हुआ है

– हर दिन सुरक्षा दिन, सुरक्षा को अवकाश नहीं. आपकी सुरक्षा, आपके परिवार की सुरक्षा.

– एड्स के बिना एक सुंदर दुनिया के लिए अपनी आवाज़ का प्रयोग करें

विश्व एड्स दिवस मैसेज, SMS, कोट्स, स्टेटस

World Aids Day Messages

“छूने से तुझे कतराए कोई
इस बात से तू अनजान नहीं
शादी की पहली रात जो बीती
H I V का सगुन मिला
बिन तेरी गलती के कुछ भी
एड्स का जैसे जहर मिला
एक रात के उस छूने से अब तो
छुआछूत आरम्भ हुआ
पर तू ना हटना पीछे बिलकुल
डट कर सामना करती जा
मरी नहीं अब जिन्दा है तू
एड्स नहीं इंसान है तू
एड्स तो बस एक रोग है कोई
ये रोग तेरी पहचान नहीं
ये रोग तेरी पहचान नहीं”

******

विश्व एड्स दिवस पर कोट्स 2019 | World Aids Day Quotes in Hindi

ये ज़मीं खाएगी , न आसमां खा जाएगा
आदमी को फ़क़त उसका गुनाह खा जाएगा
ज़िना से बचो और छोड़ दो लवातुत को तुम
दुनिया से एड्स खुद ब खुद चला जाएगा
सुन्नत में पोशीदा है सेहत ओ ताक़त का राज़
ख़त्ना करा लो, जीने का मज़ा आ जाएगा
‘ध्यान’ करो मगर बीवी का भी रखो ध्यान
तुम्हारे गंदे अंग से मर्ज़ उसे चला जाएगा
सेक्स है तो है दुनिया में है  वुजूदे मर्दो ज़न
सेक्स में गड़बड़ से नक्स   बड़ा आ जाएगा
दाता को आशा है इंसां से आज भी
कि  मेरी राह पर बंदा एक रोज़ आ जाएगा
विश्व एड्स दिवस मैसेज, SMS, कोट्स, स्टेटस

World Aids Day SMS

छुआछूत से मेरा देश कुछ उभर ही रहा था
की उसे एड्स की बीमारी ने फिर से जकड लिया

******

शायद मजबूरी ना होती पेट पालने की
फिर जरूरत ना होती ये रोग पालने की

******

हर दिन सुरक्षा दिन, सुरक्षा को अवकाश नहीं. आपकी सुरक्षा, आपके परिवार की सुरक्षा

*****

एड्स के बिना एक सुंदर दुनिया के लिए अपनी आवाज़ का प्रयोग करें

विश्व एड्स दिवस मैसेज, SMS, कोट्स, स्टेटस

World Aids Day Whatsapp Status

1. Give a child love, laughter and peace, not AIDS

2. AIDS today is not a death sentence. It can be treated as a chronic illness, or a chronic disease.

3. Because of the lack of education on AIDS, discrimination, fear, panic, and lies surrounded me.

4. My play Safe Sex was picked apart because critics thought it was untrue. It was a play in which no one had AIDS, but the characters talked about how it was going to change their lives.

World Aids Day Images

विश्व एड्स दिवस पर मैसेज 2019 | World Aids Day Messages, SMS, Whatsapp Status, Images
विश्व एड्स दिवस पर मैसेज 2019 | World Aids Day Messages, SMS, Whatsapp Status, Images
विश्व एड्स दिवस पर मैसेज 2019 | World Aids Day Messages, SMS, Whatsapp Status, Images
विश्व एड्स दिवस पर मैसेज 2019 | World Aids Day Messages, SMS, Whatsapp Status, Images
विश्व एड्स दिवस पर मैसेज 2019 | World Aids Day Messages, SMS, Whatsapp Status, Images
विश्व एड्स दिवस पर मैसेज 2019 | World Aids Day Messages, SMS, Whatsapp Status, Images

उम्मीद करते है की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी| एड्स जैसी गंभीर भीमारी के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें| इस प्रकार की अन्य पोस्ट को पढ़ने के लिए इस वेबसाइट के होम पेज पर विजिट करें|इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर वायरल करना ना भूलें| ऐसा करने से इस दिवस के बारे में अधिक से अधिक लोग जान पाएंगे जो इस संक्रामक बीमारी को रोकने के लिए आपकी तरफ से एक छोटा सा कदम होगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here