नमस्कार दोस्तों फर्स्ट अप्रैल आप सभी को तारीख याद होगी जिस दिन अप्रैल फूल डे मनाया जाता है। लेकिन अप्रैल की शुरुआत में एक और प्रमुख त्यौहार पूरे 1 हफ्ते तक मनाया जाता है और आज इसी के बारे में आज हम बात करने वाले हैं। हम बात कर रहे हैं Prevention of Blindness week के बारे में।
आँखों पर प्यार भरी शायरी | Shayari On Beautiful Eyes for Girlfriend & Wife
Prevention of Blindness Week Details in Hindi
Prevention of Blindness week क्यों मनाया जाता है और इसके पीछे का मुख्य उद्देश्य क्या है इसके बारे में आज हम जान लेते हैं। फर्स्ट अप्रैल से 7 अप्रैल तक पूरे हफ्ते
Prevention of Blindness week मनाया जाता है। हमारे देश में हमने देखा है कि लाखों लोग नेत्रहीन की समस्या से जूझ रहे हैं।
Prevention of Blindness Week क्यो मनाया जाता है?
लेकिन नेत्रहीन होने के पीछे का कारण क्या होता है और इसमें नेत्रहीन लोगों का इलाज कैसे किया जाए इस बात की जागरूकता फैलाने के लिए हर साल Prevention of Blindness week मनाया जाता है। ज्यादातर हम लोगों से पूछते हैं कि फर्स्ट अप्रैल क्या होता है।
Prevention of Blindness week का मुख्य उद्देश्य क्या है?
ऐसे में लोगों के दिमाग में सबसे पहले अप्रैल फूल डे आता है लेकिन हमारे देश में या फिर विश्वभर में जो लोग भगवान की बनाई गई दुनिया को नहीं देख सकते हैं उसके बारे में शायद ही बहुत ही कम लोग सोचते हैं। लेकिन अगर आप चाहे तो इस साल हमारी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करके लोगों के बीच में जागरूकता फैला सकते हैं।
Prevention of Blindness Week Quotes Shayari Status
इस दिन को और खास बनाने के लिए आप सभी के लिए Prevention of Blindness week कोट्स शायरी स्टेटस और सुविचार दिए हैं। हमारी जानकारी शेयर करके लोगों के बीच में जागरूकता का दिया चला सकते हैं। इस प्रकार आप लोगों के जीवन से अंधकार को मिटा सकते हैं।
“आंख वही देखती है जिसे समझने के लिए मन तैयार होता है।” (रॉबर्टसन डेविस)
“दूरदर्शी दृष्टि की सीमाओं से परे देखते हैं।” (गिफ्ट गुगु मोना)
“अंधेरे में किसी की मदद करने से बेहतर आपकी दृष्टि के लिए भगवान को धन्यवाद देने का कोई बेहतर तरीका नहीं है।” (हेलेन केलर)
सरकार द्वारा क्या कुछ आयोजित किया जाता है?
Prevention of Blindness week हफ्ते में जगह जगह सरकार द्वारा प्रोग्राम आयोजित किये जाते हैं जिसमे काफी कुछ Prevention of Blindness week से जुड़ी बातें सेमिनार में बताई जाती है। जी लोगो को आंखों की परेशानी है उन्हें चिकिसित सेवा मुफ्त में दी जाती है।
आपका हमारी Prevention of Blindness week और अंधता निवारण सप्ताह जानकारी के बारे में क्या कुछ कहना है आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। आप सभी को Prevention of Blindness week और अंधता निवारण सप्ताह की हार्दिक शुभकामनाएं।