Home त्यौहार हम अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस (International Children’s Book Day) क्यों मनाते हैं?...

हम अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस (International Children’s Book Day) क्यों मनाते हैं? जाने हिस्ट्री, थीम, इत्यादि !

INTERNATIONAL CHILDREN’S BOOK DAY की हार्दिक शुभकामनाएं। INTERNATIONAL CHILDREN’S BOOK DAY हर साल क्यो मनाया जाता है और साल में किस दिन मनाया जाता है। ये सभी जानकारी जानने के लिए हमारे साथ मे जुड़े रहिये। विश्व चिल्ड्रेन्स बुक डे Hans Christian Anderson लेखक के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है।

किस उद्देश्य से यूनिवर्सल चिल्ड्रंस डे मनाया जाता है ? | World Children’s Day Quotes Status Shayari in Hindi

हम अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस क्यों मनाते हैं? | Why do we celebrate International Children's Book Day? Know the history, themes, Quotes, Shayari, Status Details in Hindi

हम अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस (International Children’s Book Day) क्यों मनाते हैं?

इस दिन की कहानी मुख्य रूप से Hans Christian Anderson लेखक से जुड़ी हुई है जिन्होंने मुख्य रूप से बच्चों के कुछ ऐसी किताबे लिखी है जिसको पढ़ने के बाद बच्चे काफी कुछ सीखते हैं और जीवन मे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। हर साल 2 अप्रैल को विश्व चिल्ड्रेन्स बुक दिवस मनाया जाता है।

Theme

साथ ही साथ आपको Hans Christian Anderson द्वारा लिखी गई कुछ पुस्तकों के बारे में आपको बताने वाले हैं। बच्चों के लिए कुछ फेयरी टेल्स लिखी गई है जिन्हें आज भी पड़ा जाता है जैसे कि

“The Emperor’s New Clothes,”
“The Little Mermaid,”
“The Nightingale,
The Snow Queen,
The Ugly Duckling
The Little Match Girl
Thumbelina

इनमे से कुव्ह ऐसी प्रचलित कहानियां है जिनके बारे में आपने अवश्य पड़ा होगा। The Little Mermaid इन्ही में से एक है जिसका नाम सुनकर आज भी बच्चों का कहानियां सुनने का मन करता है। आपकी पसंदीदा कौन सी है हमे जरूर बताएं। आज के दिन हमे बच्चों के अंदर जागरूकता बढ़ानी चाहिए की Hans Christian Anderson द्वारा लिखी गई कहानियों को एक बार जरूर पड़ना चाहिए।

International Children’s Book Day Messages, Quotes & Greetings,

साथ ही साथ यदि आप भी Hans Christian Anderson द्वारा लिखी गयी बुक्स खरीदना चाहते हैं तो लेख में ऑनलाइन लिंक दिए गए हैं। लेकिन इस दिन के बारे में एक और तथ्य ये भी है कि Hans Christian Anderson के अलावा अन्य लेखक भी विश्व मे इस बात का संदेश पहुंचाते हैं कि विश्व के सभी बच्चों में संदेश पहुंचना चाहिए कि किताबे पढ़ना हमारे जीवन का कितना महत्वपूर्ण कार्य होता है।

बाल दिवस निबंध, भाषण | Bal Diwas Nibandh, Bhashan | Children’s Day Essay, Speech in Hindi

पुस्तकें ज्ञान का असीमित भंडार होती हैं। उन्हें अपना मित्र बनाएं, वह सदैव आपके ज्ञान में वृद्धि और मार्गदर्शन में सहायक सिद्ध होंगी विश्व पुस्तक दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

विश्व पुस्तक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। गरीबी मिटाने का सबसे बड़ा हथियार शिक्षा है। पुस्तक को अपना साथी बनाएं, खुद पढ़ें और दूसरों को भी पढ़ाएं।

विश्व पुस्तक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। गरीबी मिटाने का सबसे बड़ा हथियार शिक्षा है।

किताबें ऐसी शिक्षक हैं जो बिना कष्ट दिए,] बिना आलोचना किए और बिना परीक्षा लिए हमें शिक्षा देती हैं। “विश्व पुस्तक दिवस” की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

इस दिन बड़े बड़े लेखक पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से बच्चों में संदेश पहुंचाने का प्रयास करते हैं। हमारी आज की जानकारी में आपके आसानी के लिए International Children’s Book Day Messages, Quotes & Greetings, दिये गए हैं। आप चाहे तो हमारी जानकारी को अपने अध्यापक में भी शेयर कर सकते हैं। क्योंकि हमारी जानकारी आप सभी के लिए बनाई जाती है।

कठिन मेहनत और रिसर्च के बाद जानकारी बनाई जाती है ताकि आप सभी को आगामी त्योहार के बारे में जानकारी मिल सके। हमारे प्रयास और आपके साथ से विश्व का कल्याण हो। यही हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य है। आप सभी को International Children’s Book Day की हार्दिक शुभकामनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here