नमस्कार दोस्तों, आज हम जानने वाले है की आखिरकार क्यों 16 सितंबर को मात्र ₹75 में टिकट मिलते हैं? इसके पीछे क्या कारण है और इसका क्या इतिहास है ? यह लेख काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि इसमें आपको वह जानने को मिलने वाला है, जिसके बारे में आज से पहले आपने सुना तक नहीं होगा। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की अमेरिका में सिनेमाघरों ने घोषणा की थी कि वे अपने ‘नेशनल सिनेमा डे’ (National Cinema Day) यानी 3 सितंबर को 3 डॉलर (लगभग 239 रुपये) की कीमत पर मूवी टिकट देंगे।
National Cinema Day 2022 History in Hindi
अमेरिका के इस फैसले के बाद मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) और देश भर के सिनेमाघरों ने भी 16 सितंबर को भारत में ‘राष्ट्रीय सिनेमा दिवस’ मनाने का फैसला लिया, और साथ ही यह भी फैसला लिया गया की इस दिन मात्र ₹75 में टिकट दी जाएगी।
खुशखबरी! सिनेमाघरों में इस दिन सिर्फ 75 रुपये में मिलेगी मूवी टिकट
मौजूदा समय में देखा जाए तो ज्यादातर सिनेमा हॉल की टिकट की कीमत 200-300 रुपये के बीच होती है, पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल, मिराज और सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवीटाइम, वेव, एम2के और डिलाइट देशभर के तकरीबन 4000 सिनेमाघरों में फिल्म का टिकट आपको केवल ₹75 में मिलने वाली है, अगर आप फिल्म देखने जाने की सोच रहे है तो यह ऑफर आपके लिए बेहतर होने वाला है।
16 सितंबर 2022 को आप ‘नेशनल सिनेमा डे’ (National Cinema Day) के मौके पर अपने पुरे परिवार के साथ फिल्म देखने जा सकते है, यह आपके बजट में भी रहेगा और आप फिल्म का भी लुफ्त उठा सकगे। आपको बता दे की यह जानकारी बहुत कम लोगो को मालूम है यही कारण की इस ऑफर का लोग लुफ्त नहीं उठा पाते, अब आप इस ऑफर के बारे में जान चुके है तो आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ यह जानकारी साझा कर सकते है।
आपको ‘नेशनल सिनेमा डे’ (National Cinema Day) पर दी गई है जानकारी पसंद आई है या फिर नहीं कमेंट करके जरूर बातये, साथ ही बताये की आपको इस ऑफर के बारे में आज से पहले मालूम था, और मालूम था तो आपको इस ‘नेशनल सिनेमा डे ऑफर के बारे में कैसे पता चला ? ऐसी ही जानकारी जानने के लिए आप हमारी साइट को बुकमार्क कर सकते है !