दोस्तों आप को सबसे पहले विश्वकर्मा पूजा 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं! ऐसी कहा जाता है की सूर्य क्रांति के दिन ही भगवान विश्वकर्मा जी का जन्म हुआ था और यही वजह है की उनके जन्मोत्सव के दिन को विश्वकर्मा डे या विश्वकर्मा जयंती के रूप में देशभर में बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। हर साल 17 सितंबर के दिन विश्वकर्मा जयंती मनायी जाती है। भगवान विश्वकर्मा जी को इस ब्रह्माण्ड का पहला इंजीनियर भी माना जाता है। यही वजह है की इस दिन लोग अपने औजार, मशीन की पूजा की जाती है। विश्वकर्मा जयंती के मौके पर हम आपके लिए विश्वकर्मा जयंती से जुड़े कुछ बेहद ही खास मैसेज, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज, शेयर कर रहे है। इन्हे आप इस दिन पर अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर कर उन्हें विश्वकर्मा जयंती 2023 की हार्दिक बधाई दे सकते है।
Vishwakarma Day Wishes
भगवान विश्वकर्मा जी को देवताओं का इंजीनियर, प्रथम इंजीनियर, मशीन का देवता और देवताओं का शिल्पकार के रूप में जाना जाता है। विश्वकर्मा जी की जयंती पर मुर्तियों की नहीं बल्कि मशीनों की पूजा की जाती है। हर साल विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर को मनाई जाती है। विश्वकर्मा जयंती से दो दिन पहले यानि 15 सितंबर को भारत में इंजीनियर दिवस या डे के रूप में मनाया जाता है। 15 सितंबर को भारत के महान इंजीनियर और भारत रत्म सर एम विश्वेश्वरय्या हुआ था।
अद्भुत सकल सृष्टी कर्ता
सत्य ज्ञान सृष्टी जग हित धर्ता
अतुल तेज तुम्हारो जगमाही
कोई विश्वमही जानत नाही
विश्कर्मा पूजा की शुभकामनाएं!!*****
विश्वा विश्वकर्मा प्रभु मेरा;
हो प्रसन्न हम बालक तेरा;
तू सदा इष्टदेव हमारा;
सदा वशो प्रभु मन में हमारा।
विश्वकर्मा पूजा की शुभ कामनाएं!!******
ॐ विश्वकर्मणे नमः
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं;
करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं;
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं।
विश्वकर्मा पूजा की शुभ कामनाएं!!
Happy Vishwakarma Jayanti 2023 Messages, SMS
जय जय श्री विश्वकर्मा प्रभु सकल सृष्टि के करता, रक्षक, श्रुतिधर्म।
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!*****
जय जय श्री भुवन विश्वकर्मा;
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा;
श्रीव अरु विश्वकर्मा माही;
विज्ञानी कहे अंतर नाही।
हैप्पी विश्वकर्मा डे!*****
आप सभी को विश्वकर्मा पूजा की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं;
ये पूजा आपके परिवार में खुशहाली लाये।
हैप्पी विश्वकर्मा डे!******
मिले सहारा आपका जब हमें
हर गम जिन्दगी से हो जाये दूर
हमेशा रहें हम आपके भक्त
चमके आपके चेहरे पर नूर******
करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की
सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की
जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद
दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद
Vishwakarma Puja Status
तुम हो विश्व के पालन करता
हमारे हो तुम दुख हरता
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम
हर मुश्किल को दूर करते तुम*****
एक दो तीन चार
विश्वकर्मा जी की जय जय कार
पांच छः सात आठ
विश्वकर्मा जी करो उपकार******
इस दुनिया में छाई है
आपकी ही सुंदर रचना
सुख और दुःख में हम
नाम आपका हरदम जपना*****
विश्वकर्मा की करो जयकार
करते सदा सब सदा उपकार
इनकी महिमा सबसे है न्यारी
हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी
Vishwakarma Images, Photos
ऐसी मान्यता है की विश्वकर्मा जी पूजा अर्चना करने से व्यापार, नौकरी में उन्नति होती है और विश्वकर्मा जी भी प्रसन्न हो जाते है। आज के दिन पूजा अर्चना करने से कारोबारी, नौकरी में आ रही बाधा से निजात मिल जाती है। विश्वकर्मा जयंती मैसेज, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज जरूर पसंद आई होगी। तीज-त्यौहार से जुड़ी तमाम जानकरी के लिए हमें फॉलो करें।