Home त्यौहार समझ पर अनमोल विचार शायरी स्टेटस | Understanding Shayari Status Quotes in...

समझ पर अनमोल विचार शायरी स्टेटस | Understanding Shayari Status Quotes in Hindi

नमस्कार दोस्तों समझ कोट्स शायरी और स्टेटस आज की जानकारी में दिए गए हैं। समझ को अंग्रेजी भाषा में अंडरस्टैंडिंग बोला जाता है। जिस आदमी के अंदर समझ होती है उसे एक समझदार आदमी का दर्जा दिया जाता है। हमारे देश में भी काफी सारे समझदार लोग हैं जो की मुसीबत के समय समझदारी से काम लेते हैं। इसमें काफी सारे लोगों का नाम आता है जिसमें हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का नाम सबसे पहले दर्ज करवाया गया है। यदि आपके पास भी हालात को समझने की समझ है तो अच्छी बात है।

Best Collection of Understanding Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp DP FB Insta Reels Twitter Reddit | समझ (अंडरस्टैंडिंग) पर अनमोल विचार शायरी स्टेटस हिंदी में

Understanding Shayari in Hindi

हमारे आसपास के इलाकों में हर प्रकार के लोग होते हैं। इनमें से किसी के अंदर कम समझ होती हैं और किसी के अंदर ज्यादा समझ होती है। वही काफी सारे लोग ऐसे भी होते हैं जोकि समय को और परिस्थितियों को समझ ही नहीं पाते हैं। ऐसे लोग दुनिया में सबसे पीछे रह जाते हैं। यदि आप अच्छे लोगों के साथ समय बिताते हैं तो आपकी समझ अच्छी हो रहती हैं और अगर आप गली कूचों में घूमते रहते हैं तो आपके अंदर बुरी समझ पैदा हो जाती हैं। ऐसे में आपका मन बुरी तरह चलने लगता है और आपको भविष्य में जाकर अपनी गलती का एहसास होता है।

चिलचिलाती गर्मी की धूप में जलने लगे,
फिर भी छाँव में रुके नहीं तेज चलने लगे,
देखा कुछ देर में मौसम भी बदलने लगे
आत्मविश्वास बढ़ा और खुद को समझने लगे.

समझने वाले तो खामोशी को भी समझ लेते है,
ना समझ तो जज्बातों का भी मजाक उड़ा देते है.

जो समझते है इक-दुसरे के प्यार को,
रूठने पर दोनों इक-दुसरे को मनाते है.

जो इंसान खुद को अच्छी तरह समझता है,
उसे दूसरों को समझने की जरूरत नहीं पड़ती।

Understanding Status in Hindi

समझ, समझ के समझ को समझो,
समझ समझना भी एक समझ है,
समझ, समझ के जो न समझे
मेरी समझ में वो ना समझ है.

खुद के साथ कम और
दूसरों के साथ ज्यादा वक़्त बिताते हो,
यही सबसे बड़ी गलती है तुम्हारी
कि खुद की ताकत को समझ नहीं पाते हो.

इंसान को कैसे समझ पाओगे,
जिसके दिल में घबराहट हो,
जिसके आँखों में आँसू नहीं
होठों पर सिर्फ मुस्कुराहट हो.

काश !!! समझ पाते दिल की बात,
तो एक दिन जरूर होती मुलाकात।

Understanding Quotes in Hindi

दिल की बात समझते नहीं
खुद को समझदार कहते हो.

बेवजह किसी से झगड़ते नहीं है,
समझाने से लोग समझते नहीं है.

जिंदगी की परीक्षा में
नंबर नहीं मिलते है,
अगर किसी के दिल
जगह मिल जाएँ तो
समझ लेना कि पास हो गए.

चुनावी रैली में जब नेता जी आते है तो
गाँव के ज्यादातर लोग हेलीकॉप्टर
देखने जाते है और नेता जी भीड़ देखकर
समझते है कि रैली सफल हो गई.

समझ पर अनमोल विचार हिंदी में

आज की जानकारी में बेस्ट Understanding Shayari in Hindi, Understanding Status in Hindi और Understanding Quotes in Hindi दिए गए हैं। यदि आप एक समझदार आदमी हैं तो आपको हमारी बातें जरूर समझ में आएगी। आज की जानकारी में इस लेख के साथ-साथ जीवन की सच्चाई और एक अच्छा सबक आपको बताया गया है। आप चाहे तो हमारी जानकारी को सोशल मीडिया व्हाट्सएप टि्वटर फेसबुक और इंस्टाग्राम की मदद से आसानी से शेयर कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि आपको हमारी आज की जानकारी काफी ज्यादा पसंद आई होगी।

Best Collection of Understanding Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp DP FB Insta Reels Twitter Reddit | समझ (अंडरस्टैंडिंग) पर अनमोल विचार शायरी स्टेटस हिंदी में

आपको पढ़ने की आदत है,
तो आप अच्छे लेखक बनेंगे।
अगर आपको समझने की आदत है
तो आप अच्छे विचारक बनेंगे।

मैं समझदार हूँ… यह बोलकर
बताने की क्या जरूरत है? अगर
सामने वाला बिना बोले आपकी
समझ को ना समझ सके.

समझ पर शायरी हिंदी में

व्यक्ति का व्यक्तित्व ऐसा होना चाहिए
जो सबकी समझ में आ जाएँ। सबकी समझ
में कोई इंसान तब आता है जब वह सहज
हो जाता है.

क्यों करता है इतनी कोशिशें
मेरे दर्द को समझने की…
मैंने तो सिर्फ एक सजा पाई है
उनको अपने दिल में रखने की.

समझ पर स्टेटस हिंदी में

पढ़ने-लिखने में अच्छा हूँ,
पर बात करने का सलीका नहीं आता,
दिल ही दिल में उसे प्यार करता हूँ
मगर कहने का तरीका नहीं आता.

जो मुझे नहीं समझ सकता है,
उसे हक़ है कि मुझे गलत समझे

आज की जानकारी में बेस्ट शायरी को हिंदी में समझ, स्टेटस को हिंदी में समझ और कोट्स को हिंदी में समझ 2021 की सबसे बेस्ट जानकारी दी गई है। इसी प्रकार की और जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट को सबसे पहले सेव करें। आज की जानकारी पढ़ने के लिए धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here