नमस्कार दोस्तों आप सभी को शबरी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। भारत में हिंदी पंचांग के अनुसार हर साल फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष की सप्तमी को शबरी जयंती (Shabari Jayanti) मनाई जाती है। इस साल यह मुहूर्त 23 फरवरी को है। इस खास दिन की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
श्री राम भगवान पर शायरी | Ramayan Shayari Quotes Status in Hindi
शबरी जयंती कब और क्यों मनाई जाती है ?
फरवरी में यदि आप जानना चाहते हैं कि अन्य त्योहार कौन से मनाए जाते हैं तो आप सर्च बॉक्स में टाइप कर सकते हैं। लेकिन आज शबरी जयंती के खास मौके पर आपके लिए शबरी जयंती (Shabari Jayanti) कोट्स शायरी और स्टेटस दिए गए हैं। 23 फरवरी यानी कि बुधवार के दिन।
Shabari Jayanti Shayari in Hindi
बुधवार के दिन हिन्दू धर्म के अनुसार काफी ज्यादा शुभ माना जाता है। क्योंकि इस साल शबरी जयंती (Shabari Jayanti) बुधवार को है तो उम्मीद करते हैं कि आप सभी को इस दिन पूजा पाठ करने से सभी राशि वालो को अनेक लाभ की प्राप्ति हो सकती है म आप अपने राशि अनुसार अपने तरीक़े से शुद्धिकरण के साथ शबरी जयंती का त्योहार मना सकते हैं।
गुरु राम दास जयंती मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज Guru Ram Das Jayanti
प्रेम और भक्ति में बड़ी ताकत है,
इससे ही होता है मानव का उद्धार,
इसमें इतनी शक्ति है कि स्वयं
भगवान श्रीराम गये माँ सबरी के द्वार।
शबरी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएंकभी तुम भी भगवान श्रीराम को
अपने घर बुलाओ,
माँ शबरी की तरह प्रेम से
चख कर मीठे बेर खिलाओ.
Happy Shabari Jayantiमाँ शबरी इतना सब्र लाई कहाँ से,
कोई इतना सब्रवान नहीं दिखता इस जहाँ में.अगर किसी से अनुराग है सच्चा तो
मुँह में डालने से कोई बेर जूठा नहीं होगा।युवती, प्रौढ़ा, बूढ़ी शबरी
हुए श्वेत सब केश हमारे,
एक प्रश्न निशिदिन रहता है
कब आएंगे राम म्हारे दुआरे।
शबरी जयंती की बधाईभगवान भक्त की लेते है परीक्षा
और मिलने में लगाते थोड़ा देर,
लेकिन जब भक्ति के वशीभूत होते है
तो प्रेम से खा लेते है जूठे बेर.
हैप्पी शबरी जयंती
देश विदेश में शबरी जयंती की काफी ज्यादा मान्यता होती है। रामायण में भी इसका जिक्र किया गया है जब राम लक्ष्मण थक हार कर एक कुटिया में आराम करने गए थे। बताना चाहते हैं कि इस दिन श्रीराम के साथ साथ माता शबरी की पूजा की जाती है।
Shabari Jayanti Quotes in Hindi
शबरी जयंती (Shabari Jayanti) के खास मौके पर देश के कोने कोने से लोग शबरी जयंती शायरी कोट्स स्टेटस भेजना पसंद करते हैं। आप चाहे तो हमारी जानकारी के माध्यम से अपनी इच्छा को पूरा कर सकते हैं। हिन्दू धर्म की बात करे तो काफी सारे त्योहार श्रीराम को अर्पित किए जाते हैं।
Jai Shree Ram Messages, Status, SMS, Shayari, Quotes | जय श्री राम Images, Wallpapers
प्यार ऐसा न प्यार वैसा है,
हम बताते है प्यार कैसा है,
प्यार दौलत से ना मिलेगा कभी
प्यार शबरी के बेर जैसा है.
– राकेश श्रीवास्तव नाजुकमाँ शबरी आप धन्य है
मैं जहाँ तक जानता हूँ
मुझे नहीं लगता है कोई
आप जैसा भक्त इस दुनिया में
दूसरा होगा। हे माँ शबरी
आपको शत-शत नमन…
आपको और आपके पूरे परिवार को
शबरी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएंभगवान की भक्ति करना
कोई माँ शबरी से सीखे,
जिनके प्रेम में स्वयं भगवान
श्री राम को उनके द्वार आना पड़ा.
Happy Shabari Jayanti 2022प्रेम में शक्ति होती है,
प्रेम में भक्ति होती है,
प्रेम में विश्वास होता है,
प्रेम माँ शबरी की तरह हो
प्रभु मिलेंगे हर पल आस होता है.
माँ शबरी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
देश मे अलग अलग राज्य में आये दिन इनसे जुड़े कुछ कहानी किस्से और चमत्कार देखने और सुनने को मिलते रहते हैं। शबरी जयंती के दिन सुबह जल्दी नहाकर विधि विधान के साथ पूजा शुरू की जाती है। परिवार के सभी लोग हाथ जोड़ दर्द भरी आँखों से अपनी तरक्की के लिए प्राथना करते हैं।
Shabari Jayanti Status in Hindi
कौन कहता है भगवान खाते नहीं,
बेर शबरी की तरह तुम खिलते नहीं।
माँ शबरी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएंजब धैर्य और समर्पण सच्चा होता है,
तब माँ शबरी के जूठे बेर खाने श्रीराम आते है.हम उन्हें ढूँढ़ते है मंदिर के फेरो में,
वो तो मिलते है शबरी के जूठे बेरों में.
Happy Shabari Jayanti
शबरी जयंती आस्था का प्रतीक माना जाता है क्योंकि बिस दिन श्रीराम ने शबरी को मोक्ष दिलवाया था। लेकिन आज के युग मे इस प्रकार के लोग कम देखने को मिलते हैं लेकिन आप चाहे तो एक रोशनी से अंधकार को मिटा सकते हैं। बस आपको करना यह है कि हमारी दी गयी Shabari Jayanti Shayari in Hindi, Shabari Jayanti Status in Hindi और Shabari Jayanti Quotes in Hindi को भरपूर मात्रा में शेयर करना है। आप सभी को शबरी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।