राष्ट्रीय युवा दिवस निबंध 2021 | National Youth Day Essay in Hindi, rashtriya yuva diwas nibandh देशभर में आज राष्ट्रीय युवा दिवस बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है। नेशनल यूथ डे एक ऐसा दिन जब स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में युवाओं को प्रोत्साहित करने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए के प्रकार के कार्यक्रम और प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। युवा दिवस को स्वामी विवेकानंद जयंती जी की जयंती पर मनाया जाता है। युवा दिवस के इस खास मौके पर निबंध लिखने के लिए भी प्रतियोगिता में आ जाता है। नेशनल यूथ डे एस्से इन हिंदी में जानकारी यहां दी जा रही है।
राष्ट्रीय युवा दिवस निबंध 2021
अगर आप राष्ट्रीय युवा दिवस पर निबंध लेखन के लिए इंटरनेट पर यूथ डे एस्से की तलाश में है तो आप अब सभी पोस्ट पर आ चुके है। यहां पर आपको युवा दिवस पर निबंध कैसे लिखे और नेशनल यूथ डे एस्से से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे है। जो आपको युवा दिवस एस्से को लिखने में काफी मदद करेंगे।
भारत सरकार ने वर्ष 1984 में एक बड़ा निर्णय लिया था, कि महान स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन का जश्न हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में 12 जनवरी को मनाया जायेगा। चूंकि भारत सरकार ने उद्धृत किया और महसूस किया कि ‘स्वामीजी के सिद्धांत और आदर्श जिनके लिए वह जीते थे और काम करते थे, वे भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणा का एक बहुत बड़ा स्रोत हैं और आने वाले सालों में भी रहेंगे।
National Youth Day Essay in Hindi
12 जनवरी 2021 को स्वामी विवेकानंद की — वीं जयंती के चार साल के जश्न के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा। गांधीजी ने भी हमारे देश के युवाओं के बीच स्वामी विवेकानंद के विचारों और आदर्शों को फैलाने के महान कार्य किया है और उन्होंने युवाओं की अनन्त ऊर्जा और सत्य के जानने की इक्छा के बारे में बताया है।
Rashtriya Yuva Diwas Nibandh
इस तरह उन्होंने युवओं के मन पढ़ने की खोज को व्यक्त किया। इस वाक्य के आधार पर यह पूरी तरह से सही है कि भारत सरकार ने स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में 12 जनवरी घोषित किया है। हमें इस महान देशभक्त और भारत के पुत्र के शाश्वत संदेश को फिर से उत्तेजित करके, हम अपने भारतीय युवाओं की आँखों में देश के लिये फिर से एक बार नई चमक देख सकते है।
राष्ट्रीय युवा दिवस शायरी 2020 | National Youth Day Shayari in Hindi
अगर आप युवा दिवस पर निबंध लिखने जा रहे है तो आपको सबसे पहले इस दिवस से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी होना जरुरी है। जैसे की पहला युवा दिवस कब मनाया गया? युवा दिवस किसके सम्मान में या किसी जयंती पर मनाया जाता है। युवा दिवस को मनाने का उद्देश्य? युवाओं से जुड़े मुद्दे और इस दिवस के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा सकता है।