नमस्कार दोस्तों आप सभी के लिए परफ्यूम डे पर कोट्स शायरी और स्टेटस लेकर आए है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारी वेबसाइट पर अलग-अलग त्योहार और मनोरंजन से भरपूर हाई वोल्टेज जानकारी जानने को मिलती है और आज हम आपके लिए एक और बेहतरीन शायरी जानकारी लेकर आए है। साथ ही साथ आपको बताने वाले हैं कि परफ्यूम डे के अलावा भविष्य में और कौन-कौन से त्यौहार आने वाले हैं। परफ्यूम डे कोट्स शायरी और स्टेटस जानने के लिए जानकारी को अंत तक देखिए। लेकिन यदि आप नए हैं तो वेबसाइट को सेव कर लीजिएगा।
Perfume Day Shayari Status Quotes in Hindi
परफ्यूम दिवस पर लोग एक दूसरे को परफ्यूम देना पसंद करते हैं। हालांकि हम लोग अपने जीवन में हर महीने कोई न कोई एक नया परफ्यूम खरीदते रहते हैं लेकिन परफ्यूम दिवस पर परफ्यूम गिफ्ट करना इस बात का एहसास कुछ अलग ही होता है। परफ्यूम दिवस की खास बात यह है कि यदि आप किसी के साथ में रिश्ता तोड़ना भी चाहते हैं तो इस दिवस पर आप परफ्यूम दे सकते हैं। आपका अपने दोस्त से रिश्ता तो खत्म हो जाएगा लेकिन उसकी खुशबू हमेशा आपके पास रहेगी। शायद परफ्यूम दिवस का असली महत्व यही होता है।
तेरे पास कोई खड़ा हो जाएँ
उसमें इतना दम नहीं है,
तेरे गर्दन का पसीना
किसी इत्र से काम नहीं है.
Happy Perfume Day 2022इत्र से ज्यादा अच्छी उसे
पसीने की महक लगने लगी,
कड़ी मेहनत के बाद कामयाबी
जब उसके कदम चूमने लगी.
Happy Perfume Day 2022इश्क़ के इत्र की ख़ुश्बू
क्या दिल से कभी जाती है?
दुरिया कितनी भी बढ़ा लो
याद बनकर एहसासों को महकाती है.
इत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंरोम-रोम को महका दे
ऐसा पावन इत्र हूँ मैं,
दिल से जो भी अपना माने
उसका सच्चा मित्र हूँ मैं.
Happy Perfume Day 2022
परफ्यूम डे शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में
लेकिन हमारी आज की जानकारी में आप सभी के मनोरंजन के लिए Perfume Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image हिंदी भाषा के साथ-साथ और कई अन्य भाषाओं में दिए गए हैं। हमारे जानकारी को देश के अलग-अलग कोनों से पढ़ा जाता है इसीलिए आप सभी का और आप की संस्कृति का ध्यान रखते हुए अलग-अलग भाषाओं में जानकारी प्रस्तुत की जाती है। परफ्यूम दिवस हर साल 17 फरवरी को मनाया जाता है लेकिन इस त्यौहार का रंग कई दिनों पहले से देखने को मिलता है। परफ्यूम दिवस के अलावा और भी काफी सारे त्यौहार है जिसके अपडेट लेकर हम हाजिर होते रहेंगे।
जुदाई का दर्द मेरा दिल कब से सह रहा है,
तेरे इश्क़ का इत्र मेरी रग-रग में बह रहा है.
हैप्पी परफ्यूम डेतेरी खूबसूरत आँखों में इश्क़ के फूल खिलते है,
तू इक नजर जहाँ भी देखे वहाँ ख़ुश्बू बिखरते है.
Happy Perfume Day 2022फ़रिश्ते आकर उनके जिस्म पर ख़ुश्बू लगाते हैं
वो बच्चे रेल के डिब्बों में जो झाड़ू लगाते हैं
मुनव्वर रानाहवाएँ हड़ताल पर है शायद,
आज तुम्हारी ख़ुश्बू नही आई.
हैप्पी परफ्यूम डेकुछ लोग परफ्यूम
की तरह होते है,
अगर उनसे मिल लो
तो एहसासों को महका देते है.
हैप्पी परफ्यूम डे 2022इत्र लगाकर कपड़ों को
महकाना कोई बड़ी बात नहीं,
मजा तो तब है जब ख़ुश्बू
आपकी किरदार से आये.
Happy Perfume Day 2022लड़कियाँ किसी परफ्यूम से
कम नहीं होती है,
अगर पास से गुजर जाएँ
तो माहौल ख़ुशी से महक उठता है.
हैप्पी परफ्यूम डे
यदि हम परफ्यूम की बात करें तो एक अच्छा परफ्यूम हमारी छवि को दर्शाता है की हम कैसे हैं और यदि हम परफ्यूम की कीमत की बात करें तो बाजार में कई ब्रांड के परफ्यूम मौजूद है। आने वाली लेटेस्ट अन्य जानकारी में हम आपके लिए इसी प्रकार मनोरंजन से भरपूर और भी काफी सारा मिर्च मसाला लेकर हाजिर होते रहेंगे। लेकिन बता दें कि हमारी आज की जानकारी में आप परफ्यूम दिवस से जुड़ी सभी छोटे बड़े जानकारी देख सकते हैं। आप सभी को परफ्यूम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।