Home त्यौहार National Doctors Day 2023 | राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर जानिए हेल्थ केयर...

National Doctors Day 2023 | राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर जानिए हेल्थ केयर की नहीं बढ़ रहा है एआइ का इस्तेमाल!

नमस्कार दोस्तों हर साल 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस हर साल डॉक्टरों द्वारा दिए गए अमूल्य योगदान के सम्मान में मनाया जाता है। डॉक्टरों को पूरी दुनिया में सम्मान दिया जाता है। पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी की वजह से लोगों का डॉक्टर पर निर्भरता और अधिक बढ़ गया है  और इसी के साथ हेल्थ केयर की दुनिया में कृत्रिम बुद्धिमता एआइ की प्राथमिकता बड़ी है। आइए जानते हैं एआइ हेल्थ केयर के क्षेत्र में किस तरह के बदलाव ला रहा है।

Doctors Day Quotes Slogans in Hindi & नेशनल डॉक्टर्स डे 2023 कोट्स Speech स्लोगन्स व्हाट्सप्प स्टेटस Images

National Doctors Day 2022 | On National Doctor's Day, know that the use of AI is not increasing in health care! | राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर जानिए हेल्थ केयर की नहीं बढ़ रहा है एआइ का इस्तेमाल!
National Doctors Day

National Doctors Day 2023 | हेल्थकेयर क्षेत्र में बढ़ती एआइ की भूमिका

कोविड-19 महामारी की वजह से हेल्थ केयर के क्षेत्र में एआई जाने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। एआइ का उपयोग स्कैन पढ़ने से लेकर खतरे के भविष्यवाणी को जानने के लिए भी किया जा रहा है। पिछले कुछ सालों में हेल्थ केयर क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमता की भूमिका बहुत तेजी से बड़ी है। इसका उपयोग ना केवल रेडियोलोजी के क्षेत्र में हो रहा है बल्कि टी बी जैसी बीमारियों में भी इसका भरपूर उपयोग किया जा रहा है। हृदय रोग से संबंधित खतरों की भी भविष्य मारने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है।

क्लीनिकल निर्णय लेने में सहायक

किसी भी व्यक्ति का इलाज करने के दौरान सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को ध्यान में रखना जरूरी होता है। पारंपरिक तरीके से रखे गए मेडिकल रिकॉर्ड के तथ्य गलती होने से रोगी का जीवन संकट में पड़ सकता है। इसमें भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया जा रहा है। नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (एनएलपी) की मदद से अब डॉक्टरों के लिए रोगी रिपोर्ट से जुड़े जानकारी पर नजर प्रार्थना आसान हो गया है। एआइ न केवलरिकॉर्ड को स्टोर करता है बल्कि यह प्रत्येक रोगी के हिसाब से इलाज इलाज को लेकर सिफारिश भी प्रदान करता है जिससे इलाज करने में डॉक्टरों को सहायता मिलती है।

डॉक्टर (चिकित्सक) अनमोल विचार शायरी स्टेटस | Doctor Quotes Shayari Status Images in Hindi

वर्चुअल नर्सिंग असिस्टेंट

आजकल  एआइ वर्चुअल नर्सिंग असिस्टेंट की भूमिका में भी देखे जा रहे हैं। आभासी नर्सिंग सहायक रोगियों के साथ बातचीत करने से लेकर उनकी देखभाल के लिए तैनात किए जाते हैं और यह कई तरह के कार्य भी कर सकते हैं। यह वर्चुअल नर्स दिन में 24 घंटे के लिए उपलब्ध रहते हैं। यह लोगों के सवालों के जवाब देने के साथ रोगियों की जांच कर सकते हैं और तत्काल समाधान भी प्रदान करते हैं।

बेहतर और सटीक इलाज में उपयोगी

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नई आधुनिक तकनीको से बनी हुई है और यह किसी भी बीमारी को अधिक सटीकता तेज गति से जांच कर सकता है और उससे जुड़े जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है। एआई एल्गोरिदम ना केवल स्पेशलिस्ट लेवल के उपचार मैदान में साबित हुआ है बल्कि डायबिटीक रेटिनोपैथी से जुड़े मामलों का पता लगाने में भी बेहद असरदार है।

डॉक्टर फुल फॉर्म (Dr. Doctor ka Full Form) & डॉक्टर कौन होते है ?, डॉक्टर कैसे बने ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here