दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं इंटरनेशनल म्यूजियम डे (International Museum Day) के बारे में। हर साल इंटरनेशनल म्यूजियम डे 18 मई को ही मनाया जाता है। इस साल भी इंटरनेशनल म्यूजियम डे 18 मई को ही आ रहा है। इस साल को क्यो मनाया जाता है और इसके पीछे क्या इतिहास है, इसके बारे में भी आपको बताने वाले हैं। आज का आर्टिकल काफी ज्यादा जानकारी से भरपूर होने वाला है। आज की जानकारी को शुरू करने से पहले कहना चाहते हैं कि अगर पसंद आये तो लाइक, शेयर और कमेंट करे। और ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करे।
International Museum Day in Hindi
इस दिन को सोसाइटी को यह बताने के लिए मनाया जाता है कि हमारी जिंदगी में म्यूजियम की क्या इम्पोर्टेंस है। हमे म्यूजियम से काफी कुछ सीखने को मिलता है। जैसे कोई डॉल म्यूजियम है तो हमे डॉल के इतिहास के बारे में सबकुछ जानने को मिलता है। इसके अलावा कोई कार म्यूजियम है तो कार के बारे में सबकुछ जानने को मिलता है। हमारे देश मे भी काफी सारे म्यूजियम है जिनके नाम नीचे दिए गए हैं।
Most Popular Museum in India
- National Museum
- Indian Museum
- Government Museum
- Chhatrapati Shivaji Vastu Museum, Mumbai
- Shankar’s International Dolls Museum
- Salar Jung Museum
- National Rail Museum
- Calico Museum
- Dr. Bhau Daji Lad Museum
- Napier Museum
यह भारत के टॉप 10 म्यूजियम है जोकि आज भी है, और आप यहाँ पर जा सकते हैं। बताना चाहते हैं कि इंटरनेशनल कौंसिल ऑफ म्यूजियम ने इस दिन की शुरुआत करि थी। इस दिन की शुरुआत 1977 में करी गयी थी। आर्गेनाईजेशन हर साल एक थीम सोचती हैं जो कि ग्लोबलाइजेशन, ब्रिजिंग कल्चरल गैप और केअर फ़ॉर the एनवीरमेंट से जुड़ी रहती है। आज की जानकारी में आपको सबकुछ बताया गया है कि हर साल इंटरनेशनल म्यूजियम डे क्यो मनाया जाता है। इंटरनेशनल म्यूजियम डे मनाने का उदेश्य क्या है। इस साल इंटरनेशनल म्यूजियम डे कब आ रहा है। देश के टॉप 10 म्यूजियम कौन कौन से है। आप सभी को इंटरनेशनल म्यूजियम डे की हार्दिक शुभकामनाएं।