Home त्यौहार अन्तराष्ट्रीय पुरूष दिवस 2020- International Mens Day Shayari Status Quotes in Hindi

अन्तराष्ट्रीय पुरूष दिवस 2020- International Mens Day Shayari Status Quotes in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं “International Mens Day Shayari Status Quotes in Hindi” के बारे में। आपकी जानकारी के लिए बता दे की अन्तराष्ट्रीय पुरूष दिवस  हर साल 19 नवम्बर  विश्व भर में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य यह है कि पुरुष के जीवन में ढेरों समस्याएं, परेशानियां, दिक्कतें और अन्य आती रहती है, जिस पर हम कभी गौर नहीं करते। वैसे तो समस्या लड़का लड़की महिला इत्यादि सभी को आती है लेकिन एक पुलिस पर काफी जिम्मेदारी होती है लेकिन इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हमें पुरुष की समस्या कभी नहीं दिखाई देती और ना ही एक पुरुष अपनी समस्याओं को लोगों को दिखा पाता है। एक पुरुष अपनी समस्याओं से खुद से इतना परेशान और निराश हो जाता है कि एक दिन वह नशे का सहारा लेने लगता है और और नशे की लत में फंस जाता है।

International Mens Day Shayari Status Quotes in Hindi | अन्तराष्ट्रीय पुरूष दिवस शायरी स्टेटस कोट्स, अन्तराष्ट्रीय पुरूष दिवस  हर साल 19 नवम्बर  विश्व भर में मनाया जाता है।

आप इस बात से कितना सहमत है की पुरुष अपनी समस्याओं को लोगों के सामने कभी नहीं रख पाता और नशे की लत में फंस जाता है आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं। हम ऐसा बिल्कुल भी नहीं कह रही थी महिला के जीवन में समस्या नहीं होती, लेकिन आज केवल हम पुरुष के बारे में बात करने वाले। अगर आप एक पुरुष है तो आपको मालूम होगा आपके जीवन में समस्याएं स्कूल जाने से ही शुरू हो गई थी। फिर माता-पिता का दबाव होता है कि मन लगाकर पढ़ाई करो और एक अच्छे स्कोर कॉलेज में एडमिशन लो, उसके बाद एक अच्छी जॉब और रोजगार के लिए दरबदर भटकना पड़ता है, अगर जॉब मिल भी जाती है तो वह आपको इतना पगार नहीं देते की आप खुश रह सके। मौजूदा हालात में पढ़े-लिखे लोगों को भी रोजगार नहीं मिल रहा है, जिसके चलते पुरुष वर्ग डिप्रेशन का शिकार हो रहा है।

International Mens Day Shayari in Hindi

सब ठीक ठीक होने के बाद भी एक लड़की की शादी हो जाती है, उसके ऊपर घर और परिवार की जिम्मेदारियां आ पड़ती है और एक पुरुष का जीवन इसी तरह चलता चला जाता है। अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि यह तो सामान्य बात है और ऐसा हर एक पुरुष के साथ होता है। जी हां यह सत्य है कि ऐसा हर एक पुरुष के साथ है लेकिन समस्या यह है कि अक्सर हम और आप कभी किसी पुरुष से उसके समस्याओं के बारे में बात नहीं करते और ना ही कभी एक पुरुष अपनी समस्याओं को लोगों के सामने रख पाता है, और वह अंदर ही अंदर मरता रहता है। इसलिए “अन्तराष्ट्रीय पुरूष दिवस” के मौके पर पुरुषों की समस्याओं को सुनें और प्रयास करेगी उनकी समस्याओं का समाधान के निकाल सकें। ऐसा करने से ना केवल कोई पुरुष डिप्रेशन में जाने से बचेगा बल्कि आपको भी अच्छा महसूस होगा।

आदमी घर में रहे तो उसे कहते है नाकारा,
बाहर ज्यादा घूमे तो कहते है उसे आवारा,
आदमी जिम्मेदारियों के बोझ में ऐसे दबा है
कि वह खुद की नजरों में है बहुत ही बेसहारा.

गम में आँखें नम नही, तो मेरी क्या खता है,
मैं मर्द हूँ मेरे आँखों के आसुओं को पता है.

मर्द हर दर्द सहकर भी अपना धैर्य खोता नही है,
मुसीबत कितनी बड़ी हो पर वो बात-बात पर रोता नही है.

International Mens Day Status in Hindi

हमें अक्सर महिला दिवस, मदर्स डे, टीचर्स डे इत्यादि दिवस याद रहते है, लेकिन हम कभी पुरुषों के लिए “International Mens Day” नहीं मानते, जो की गलत है हमारे समाज को दिशा देने में पुरुष का बहुत बड़ा योगदान होता है, लेकिन इसके बावजूद हम पुरुषों को इतनी महत्व तो नहीं देते जितना वह उसके हकदार होते हैं। इसलिए आज यानि 19 नवम्बर “अन्तराष्ट्रीय पुरूष दिवस” के मोके पर स्टेटस, शायरी, कोट्स शेयर करके पुरुषों को सम्मान दे सकते हैं।

वही पुरूष अपने जीवन में खुश होता है,
जिसके पास साहस और पौरूष होता है.

लड़कियों को अपने कपड़ो में बदलाव लाने की जरूरत नही है,
पुरूषों को अपने विचारों में परिवर्तन लाना जरूरी है.

बच्चे रविवार को आराम करते है,
जबकि पुरूष रविवार को भी आम करते है.

International Mens Day Quotes in Hindi

लड़की शादी के बाद विदाई के समय रोती है,
जबकि पुरूष पूरा जीवन ही रोता रहता है.

हम उम्मीद करते हैं कि आप पुरुषों की भावनाओं को समझेंगे और “International Mens Day” पर उनका सम्मान करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ शेयर कर सकते है। इसी तरह के विषयो पर लेख पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here