Home त्यौहार अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस क्यों मनाया जाता है ? International Day...

अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस क्यों मनाया जाता है ? International Day for Disaster Risk Reduction Quotes Shayari Status in Hindi

आपदा विपत्ति आना आजकल एक आम बात हो गई है। आये दिन देश विदेश से इस प्रकार की प्रमुख खबरे आती रहती है। आज के लेख में International Day for Disaster Risk Reduction से जुड़ी बातें करने वाले हैं। आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल 13 अक्टूबर को मनाया जाता है। आपदा विपत्ति में जो नुकसान और मौते होती है, इस आंकड़े को रोकने के लिए और रिस्क कम करने के लिए हर साल 13 अक्टूबर को जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान किया जाता है। बहुत से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं।

When and why is International Disaster Reduction Day celebrated in Hindi | International Day for Disaster Risk Reduction Quotes Shayari Status in Hindi for Everyone

अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस क्यों मनाया जाता है ?

आप सभी को याद दिलाना चाहते हैं कि 1989 में बड़े पैमाने पर International Day for Disaster Risk Reduction की शुरुआत यूनाइटेड नेशनल जनरल असेम्बली द्वारा आयोजित किया गया था। आज के लेख में International Day for Disaster Risk Reduction विश्व आपदा नियंत्रण दिवस शायरी स्टेटस कोट्स संदेश फोटो चित्र आदि दिए गए हैं। यह सभी जानकारी नामी ऑनलाइन सोत्र से ली गई है। आज की जानकारी को आप सोशल मीडिया के माध्यम से आसानी से शेयर कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर बहुत से विकल्प मौजूद हैं। आप किसी भी सोशल विकल्प की सहायता ले सकते हैं।

When and why is International Disaster Reduction Day celebrated in Hindi | International Day for Disaster Risk Reduction Quotes Shayari Status in Hindi for Everyone

International Day for Disaster Risk Reduction Quotes Shayari Status in Hindi

आपदा विपत्ति आने से हर साल GDP में गिरावट आती रहती है। इस वजह से बहुत से लोग घर की दीवार से अलग हो जाते हैं और देश की पावर्टी लाइन पर गहरा प्रभाव देखने को मिलता है। आज के विश्व आपदा नियंत्रण दिवस की शुभकामनाएं फोटो Pics को आप दिए हुए विकल्प के माध्यम से साझा कर सकते हैं। इस साल के 2021 में होने वाले विश्व आपदा नियंत्रण दिवस गवर्नमेंट प्रोग्राम में आप बढ़ चढ़ के हिस्सा ले सकते हैं। आपके पूरे परिवार को International Day for Disaster Risk Reduction की हार्दिक शुभकामनाएं।

सबको मिलकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाना होगा,
खतरनाक प्राकृतिक आपदाओं से खुद को बचाना होगा.

जब तक इंसान प्रकृति से छेड़छाड़ करेगा,
तबतक प्रकृति भी मानव जीवन से खिलवाड़ करेगा.

प्राकृतिक आपदाओं के बारें में जागरूक बने और जागरूकता बढाए,
आपको ‘अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा निवारण दिवस’ की शुभकामनाएं.

प्राकृतिक आपदा प्रबन्धन के बारें में स्कूलों में पढाया जाएँ,
अनपढ़ और अशिक्षित लोगो को भी जागरूक बनाया जाएँ.

ऐसे क्षेत्र के सभी लोगो को तैरना आना चाहिए,
जहाँ बाढ़ की समस्या एक निश्चित समय पर आती है.

प्राकृतिक आपदा क्षेत्रों में ऐसे घर बनाएं जाएँ,
ताकि प्राकृतिक आपदा के समय नुकसान कम हो जाएँ.

आज के लेख में International Day for Disaster Risk Reduction से जुड़ी काफी सारी जानकारी दी गई है। साथ ही साथ आपको विश्व आपदा नियंत्रण दिवस शायरी स्टेटस कोट्स संदेश फोटो चित्र से जुड़ी जानकारी दी गई है। आप सभी को International Day for Disaster Risk Reduction की हार्दिक शुभकामनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here