Happy Mahavir Jayanti 2023 Wishes Messages, SMS, Quotes, Status, Images: दोस्तों आप और आपके परिवार के सदस्यों को महावीर जयंती 2023 की शुभकामनाएँ| इस साल महावीर जयंती 4 अप्रैल को देशभर रहने वाले जैन धर्म के लोगो के द्वारा बड़ी धूम धाम से मनाई जाएगी| महावीर जयंती जैन धर्म के 24वें तीर्थयान्कर वर्धमान जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाई जाती है| इस दिन जैन समुदाय के लोग अनेक प्रकार के कार्यकर्मो का आयोजन करते है और इस दूसरे और हैप्पी महावीर जयंती के सन्देश भेजते है|
महावीर जयंती मैसेज SMS
महावीर जयंती को जैन धर्म के अलावा अन्य धर्म के लोगों के द्वारा भी सेलिब्रेट किया जाता है| यह दिन जैन धर्म के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है| इस दिन पूरे भारत में राष्ट्रिय अवकाश होता है| महावीर जयंती जैन धर्म के लोगों के बीच महावीर जन्म कल्याणक के रूप में मनाई जाती है| ग्रेगोरियन कैलेंडर के मुताबिक हर साल महावीर जयंती मार्च या अप्रैल में मनाई जाती है| इस दिन जैन मंदिरों को काफी अच्छे से सजाया जाता है|
विश्व कविता दिवस 2023 कोट्स, कविता, इतिहास, थीम
महावीर जिनका नाम है
पलिताना जिनका धाम है
अहिंषा जिनका नारा है
ऐसे त्रिशला नंदन को लाख
प्रणाम हमारी हैसत्य” ”अहिंसा” धर्म हमारा,
”नवकार” हमारी शान है,
”महावीर” जैसा नायक पाया….
”जैन हमारी पहचान है.”
जय महावीर जयंती!अगर किसी से कुछ सीखा है तोह
इन लोगो से सिखा
सेवा- श्रवण से
मर्यादा : राम से
अहिंसा : बुद्ध से
मित्रता :क्रिशन से
लक्ष्य :एकलव्य से
दान : कर्ण से
और तपस्या:महावीर से
हैप्पी महावीर जयंतीमहावीर जयंती के इस पावन प्रव पे
आपको और आपके पुरे परिवार को
मेरे और मेरे परिवार की तरफ से
विशिंग और वैरी वैरी हैप्पी महवीर जयंती 2023
वर्ल्ड हीमोफीलिया डे 2022 कोट्स, स्लोगन, पोस्टर, इमेज
हैप्पी महावीर जयंती 2023 विशेस
- देखणे सर्वोत्तम मार्ग अशा शुभ प्रसंगी आहे शांतता आणि बळकट करण्यासाठी प्रयत्नांची पराकाष्ठा बंधुता बंध … खूप आनंद झाला महावीर जयंती
- शांती आणि एकोपा प्रार्थना करू सर्व humandkind रोजी या शुभ दिवशी खूप आनंद झाला महावीर जयंती !
- ”सत्य” ”अहिंसा” धर्म हमारा,
”नवकार” हमारी शान है,
”महावीर” जैसा नायक पाया….
”जैन हमारी पहचान है.”
जय महावीर जयंती! - मैं अरिहंतों को नमन करता हूँ ।
मैं सिद्धों को नमन करता हूँ ।
मैं आचार्यो को नमन करता हूँ ।
मैं उपाध्याओ को नमन करता हूँ ।
मैं लोक (जगत्) के सर्व साधुओ को नमन करता हूँ ।
ये पाँच नमन के उच्चार, सभी पापो का पूरा नाश करते हैं ।
और, सभी मंगलों में, यह बिलकुल प्रथम मंगल हैं । - महावीर जयंती पवित्र प्रवाह वर ईश , आपण आणि आपल्या संपूर्ण कुटुंब , मला आणि माझ्या कुटुंबियांसाठी वतीने खूप खूप खूप आनंद झाला आहे 2023 महावीर जयंती बनवू
हैप्पी नवरोज 2023 विशेस, एसएमएस, मैसेज, कोट्स, इमेज
महावीर जयंती कोट्स
महावीर जयंती के दिन जैन मंदिरों के हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते है| इस दिन विशेष शोभायात्रा भी निकाली जाती है| जैन समुदाय के लोग इस दिन कई प्रकार के प्रोग्रामों का आयोजन करते है| इस दिन मंदिरों में जैन धर्म के अनुयायी के द्वारा भगवन महावीर के द्वारा कहे गए अनमोल विचारों को लोगो तक बोल कर पहुँचाते है| इस दिन भगवन महावीर के बारे में बताया जाता है| उनके संघर्ष के बारे में भी बताया जाता है|
27 साल तक जेल में रहने के बाद निर्दोष साबित हुआ युवक, हैरान करने वाला वाकया
”सत्य” ”अहिंसा” धर्म हमारा,
”नवकार” हमारी शान है,
”महावीर” जैसा नायक पाया….
”जैन हमारी पहचान है.”
जय महावीर जयंती!महावीर जयंती के इस पावन प्रव पे
आपको और आपके पुरे परिवार को
मेरे और मेरे परिवार की तरफ से
विशिंग और वैरी वैरी हैप्पी महवीर जयंतीअगर किसी से कुछ सीखा है तोह
इन लोगो से सिखा
सेवा- श्रवण से
मर्यादा : राम से
अहिंसा : बुद्ध से
मित्रता :क्रिशन से
लक्ष्य :एकलव्य से
दान : कर्ण से
और तपस्या:महावीर से
हैप्पी महावीर जयंती
महावीर जिनका नाम है
पलिताना जिनका धाम है
अहिंषा जिनका नारा है
ऐसे त्रिशला नंदन को लाख
प्रणाम हमारी है
महावीर जयंती 2023 इमेज
भगवन महावीर के जन्म को लेकर काफी मतभेद रहे है, लेकिन एक बात तो साफ है की इनका जन्म बिहार में ही हुआ था| उत्तर भारत के राज्यों और पूर्व के राज्यों में महावीर जयंती को बढे हर्ष और उल्लास के साथ मनाते है|