Hanuman Jayanti Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | हनुमान जयंती 2023 विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज: आज देशभर में हिन्दुओ के द्वारा हनुमान जयंती बढ़ी धूम-धाम से मनाई जा रही है| हिन्दू धर्म के अनुसार ऐसा माना जाता है की भगवान हनुमान जी शिवजी का का 11वां अवतार थे| हिन्दू शास्त्रों के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा को भगवान हनुमान का जन्म हुआ था| इसीलिए उनके जन्म उत्सव के मौके को हिन्दू धर्म के लोग हनुमान जयंती के रूप में बड़ी धूम-धाम से मानते है| हुनमान जी को बल, बुद्धि और विद्या का देवता माना जाता है। हनुमान जयंती पर इन से जुड़े विशेस, मैसेज, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज अपने दोस्तों और परिजनों के शेयर करें।
Mangalwar Hanuman Ji Whatsapp Status, शायरी, हनुमान चालीसा स्टेटस वीडियो
Hanuman Jayanti Wishes
हनुमान जी भगवान राम के सबसे बड़े भक्त है, जिन्हे शिरोमणि कहा जाता है| हनुमान जी अपने भक्तों की भक्ति से काफी जल्दी प्रसन हो जाते है| साल 2023 में हनुमान जयंती का पवन त्यौहार 6 Apr को मनाया जाएगा| आज चैत्र पूर्णिमा भी है, जिसका भी हिन्दू धर्म में एक अलग ही महत्व होता है| हनुमान जयंती पर हनुमान जी के मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना होती है| हनुमान जयंती के दिन श्रद्धालुओं का आना सुबह से ही शुरू हो जाता है|
जन्म दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!हनुमान लिपट जाये राम के चरण में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने राम को छुपा रखा है,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
Hanuman Jayanti Messages SMS
हे हनुमान! तुम हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाए किसकी है मजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!करो कृपा मुझ पर है हनुमान
जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं
हैप्पी हनुमान जयंती
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें
Hanuman Jayanti Shayari
इस दिन मंदिरों में भजन, कीर्तन तथा विशेष पूजा पाठ भी होता है| इस दिन लोग भगवान हनुमान के विशेष प्राथनाए करते है| हनुमान जयंती के दिन कई श्रद्धालु व्रत भी रखते है| हनुमान जी हिन्दुओ के देवताओ में से एक है| हुनमान जयंती के दिन देश भर में मौजूद हनुमान मंदिरों में भक्तो की भारी भीड़ पूजा पाठ करने आती है| इस दिन भगवान हनुमान जी के भक्त उनकी की पूजा करते है और उनसे अपने अच्छे भविष्य की कामना करते है|
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है।
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है।
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
Hanuman Jayanti Quotes
हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी के मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना होती है, कीर्तन होते है, भंडारे का भी आयोजन किया जाता है| हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा को हनुमान जी का जन्म हुआ था, इसी लिया हर साल इस दिन को हनुमान जयंती के रूप के मनाया जाता है|
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान कीजिनके मन में है श्री राम
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान
हनुमान जयंती की बधाई
निराश मन में आशा तुम जागते हो
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे
हनुमान जन्म दिवस की शुभकामनाभीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हैप्पी हनुमान जयंती
श्री राम, जय राम, जय-जय राम
करते हनुमान पुरे सब काम
नाम बजरंगबली का जपते जाओ
अपने कष्टों से मुक्ति पाए जाओ
हनुमान जन्म दिवस की शुभकामनाअर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन
करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन
हनुमान जयंती की शुभकामना
Hanuman Jayanti Status
हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा पढ़ने और हनुमान जी की आरती गाने से भी काफी लाभ मिलता है| भगवान हनुमान भगवन श्रीराम जी के सबसे बड़े भक्त थे| इस दिन भगवान श्रीराम जी की भी पूजा करना ना भूले|
करूं मैं विनती तुमसे बारम्बार
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार
महिमा तुम्हारी सब भक्त हैं गाते
नंगे पग तेरे दर पर सब आते
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाईप्रभु मुझ पर दया करना
मैं तो आया हूँ शरण तिहारी
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी
हैप्पी हनुमान जयंतीपहने लाल लंगोटा
हाथ में है सोटा
दुश्मन का करते हैं नाश
भक्तों को नहीं करते निराश
हैप्पी हनुमान जयंती
Happy Hanuman Jayanti 2023
- जय बजरंगबली! श्री हनुमान जयंती के अवसर पर मेरी प्रभु से यह कामना है की वे आपको अच्छी सेहत, बुद्धिमत्ता एवं धन धान्य दें! जय श्री राम. हनुमान जयंती की शुभकामनायें.
- श्री राम भक्त हनुमान जन्मोत्सव पर आपको हार्दिक शुभकामनायें. प्रभु आपको समस्याओं से लड़ने की शक्ति दे एवं आपको बुराई से दूर रखे. जय श्री राम!
- पवन पुत्र, अंजनी व केसरी के लाल एवं श्री राम भक्त “मारुती” के जन्मोस्तव की सभी मित्रों एवं स्नेहजनो को बधाइयां. प्रभु सदैव अपना आशीर्वाद आप पर बनाए रखे.
- भूत पिशाच निकट नहीं आवे हनुमान जब नाम सुनावे. श्री हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनायें!
- अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल, काट दो मेरे घोर दुखों का जाल, तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन, करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन. जय श्री राम! हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनायें!
- निराश मन में आशा तुम जागते हो, राम जी के नाम को सबको सुनाते हो, पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे, नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे. जय हनुमान जय श्री राम!
- हनुमान जयंती की शुभकामनाएं | Hanuman Jayanti Shubhkamnaye
Hanuman Jayanti Images
आज के समय में लोग वाट्सएप और फेसबुक का काफी संख्या में इस्तेमाल करते है और दूर रहने वाले अपनों को हनुमान जयंती की मुबारकबाद देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते है| इसीलिए हम आपके साथ ढेर सारे अच्छे-अच्छे मैसेज, sms, स्टेटस, शायरी, कोट्स बधाई सन्देश शेयर करे रहे है| उम्मीद है की आपको ये पसंद आएँगे .