Home त्यौहार हनुमान जयंती की शुभकामनाएं | Hanuman Jayanti Shubhkamnaye

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं | Hanuman Jayanti Shubhkamnaye

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं | Hanuman Jayanti Shubhkamnaye: देशभर में आज शुक्रवार 6 अप्रैल को हनुमान जयंती बड़ी धूम-धाम के साथ मनाई जा रही है| हनुमान जयंती के अवसर पर बजरंगबली के भक्त एक दूसरे को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश भेज रहे है| अगर आप अपने दोस्तों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देना संदेश भेजना भूल गए है तो आप नीचे दी गई हनुमान जयंती की शुभकामनाएं की मदद से उन्हें विश कर सकते है|

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं | Hanuman Jayanti Shubhkamnaye

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

पवन पुत्र हनुमान जी का आज जन्ममोत्सव है यानि की आज ही के दिन हिन्दू मान्यताओं के अनुसार भगवान हनुमान जयंती का जन्म हुआ था| हनुमान जयंती के अवसर पर हम आपके लिए हनुमान जयंती की शुभकामनाएं संदेश पेश कर रहे है| आप इनकी मदद से अपने दोस्तों को हनुमान जयंती 2023 की बधाई भेजे|

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की

*****

जिनके मन में है श्री राम
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान
हनुमान जयंती की बधाई

******

निराश मन में आशा तुम जागते हो
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे
हनुमान जन्म दिवस की शुभकामना

******

श्री राम, जय राम, जय-जय राम
करते हनुमान पुरे सब काम
नाम बजरंगबली का जपते जाओ
अपने कष्टों से मुक्ति पाए जाओ
हनुमान जन्म दिवस की शुभकामना

******

अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन
करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन
हनुमान जयंती की शुभकामना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here