Ganesh Visarjan 2023 Date & Time: जानिए गणपति विसर्जन का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व Ganpati Visarjan Ka Shubh Muhurat Kab Hai भगवान गणेश को 10 दिनों तक घर रखकर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करने के बाद अब अब गणपति विसर्जन का समय आ चूका है। यानि गणेश जी को विदा करने का समय आ गया है। इस साल गणेश विसर्जन कब होगा? गणेश विसर्जन करने का शुभ मुहूर्त और विधि क्या है? इस बारे में यहाँ इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है। हर साल की तरह इस साल भी देशभर में हिन्दू धर्म के लोगों ने गणेश जी की प्रतिमा को घर में रखकर पूरे विधि के साथ पूजा की और अब बड़े ही उत्साह के साथ गणपति जी के लिए तैयार है। इस उम्मीद से की अगले बरस बाप्पा जल्दी आना। गणेश चतुर्थी के 10 दिन बाद ग्यारहवें दिन अनंत चतुर्दशी आती है और इसी दिन ढोल नगाड़ो के साथ गणपति जी का विसर्जन किया जाता है।
Ganesh Visarjan 2023 Date & Time
गणेश चतुर्थी के अवसर पर, मंगलवार, सितम्बर 19, 2023 को है। इस दिन मध्याह्न में गणेश पूजा का शुभ मुहूर्त 11:01 ए एम से 01:28 पी एम तक है, जिसकी अवधि 02 घंटे 27 मिनट्स है। गणेश विसर्जन बृहस्पतिवार, सितम्बर 28, 2023 को होगा, और एक दिन पूर्व, वर्जित चन्द्रदर्शन का समय 12:39 पी एम से 08:10 पी एम तक रहेगा, जिसकी अवधि 07 घंटे 32 मिनट्स होगी। वर्जित चन्द्रदर्शन का समय दूसरे दिन, यानी सितम्बर 18 को 09:45 ए एम से 08:43 पी एम तक रहेगा, जिसकी अवधि 10 घंटे 59 मिनट्स है।
Ganpati Visarjan Ka Shubh Muhurat
- गणेश चतुर्थी: मंगलवार, सितम्बर 19, 2023 को
- मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्त: 11:01 ए एम से 01:28 पी एम
- अवधि: 02 घण्टे 27 मिनट्स
- गणेश विसर्जन: बृहस्पतिवार, सितम्बर 28, 2023 को
-
- एक दिन पूर्व, वर्जित चन्द्रदर्शन का समय: 12:39 पी एम से 08:10 पी एम, सितम्बर 18
- अवधि: 07 घण्टे 32 मिनट्स
- वर्जित चन्द्रदर्शन का समय: 09:45 ए एम से 08:43 पी एम
- अवधि: 10 घण्टे 59 मिनट्स
-
चतुर्थी तिथि: प्रारम्भ – सितम्बर 18, 2023 को 12:39 पी एम बजे
-
-
-
- चतुर्थी तिथि समाप्त: सितम्बर 19, 2023 को 01:43 पी एम बजे
-
-
गणेश विसर्जन मैसेज, SMS, कोट्स, स्टेटस, इमेज, Ganesh Visarjan Messages, Quotes, Status, Images
हिन्दू धर्म में भगवान गणेश का एक विशेष स्थान है। हिन्दू धर्म में मान्यता है की किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले भगवान गणेश जी की पूजा करना जरुरी है। भगवान गणेश जी के जन्मोत्सव यानि गणेश चतुर्थी को हिन्दू धर्म के लोग बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाते है। भगवान गणेश जी का जन्मोत्सव 10 दिनों तक मनाया जाता है। वही 11वें दिन अनंत चतुर्दशी उन्हें गाजे-बाजे, धूम-धड़ाके के साथ विदा कर विसर्जित किया जाता है।