Home त्यौहार इको फ्रेंडली दिवाली (ग्रीन दिवाली) Eco-Friendly Diwali (Green Diwali) Wishes, Slogan, Shayari...

इको फ्रेंडली दिवाली (ग्रीन दिवाली) Eco-Friendly Diwali (Green Diwali) Wishes, Slogan, Shayari & Quotes in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज की जानकारी में इको फ्रेंडली दिवाली कोट्स शायरी और स्टेटस दिए गए हैं। इको फ्रेंडली दिवाली कोट्स आजकल हर कोई सर्च करता है। क्योंकि हमारे देश में पॉल्यूशन काफी तेजी से फैल रहा है। ऐसे में देश विदेश के सभी नेता अभिनेता ने यह तय किया है कि क्यों ना दिवाली के दिन पोलूशन नहीं किया जाए। ऐसा करने से हम एक स्वस्थ दिवाली मना सकते हैं। खुशी की बात यह है कि आज के जमाने में लोग समझदार हो गए हैं और पहले के मुकाबले थोड़े कम पटाखे जलाए जाते हैं। मार्केट से भी लोग इस प्रकार के पटाखे खरीदते हैं जिसमें से धुँवा कम निकलता है।

टीट्यूड दिवाली कोट्स शायरी और स्टेटस | Attitude Diwali/Deepawali Quotes Shayari Status in Hindi

Best Collection of Eco-Friendly Diwali (Green Diwali) Wishes, Slogan, Shayari & Quotes in Hindi for Whatsapp FB Insta Twitter Reddit | इको फ्रेंडली दिवाली (ग्रीन दिवाली)

Eco-Friendly Diwali (Green Diwali) Wishes in Hindi

हमारी आज की जानकारी में आप सभी के लिए बेस्ट Eco-friendly Diwali Wishes, Slogan & Quotes | Green Diwali दिए गए है। अगर आप एक समझदार आदमी है तो आज की जानकारी आप आसानी से समझ सकते हैं। दिवाली की शुभकामनाओं के साथ साथ हम आपको एक सामाजिक संदेश भी दे रहे हैं। आज की जानकारी में 2022 के बेस्ट Slogans on Pollution Free Diwali दिए गए हैं।

Appeal to Adopt ECO-Friendly Items This Diwali | इस दिवाली इकोफ्रैंडली वस्तुएं अपनाने की अपील

इस दीपावली में पटाखे नहीं, ईगो फोड़ें।

दिखाएँ कि आप परवाह करते हैं। मनाएं हरित दिवाली 2023!

रोशनी आपके जीवन को रोशन करे और रंगोली इस दिवाली में रंग-बिरंगे पल जोड़ें।

Eco-Friendly Diwali (Green Diwali) Slogan in Hindi

आइए इस दिवाली अपनी प्रकृति को न भूलें, पर्यावरण के अनुकूल दिवाली मनाएं।

सौभाग्य और सफलता का आशीर्वाद प्राप्त करें न कि प्रदूषित वातावरण से।

पटाखों का कोई उपयोग नहीं है, वे सिर्फ पर्यावरण का दुरुपयोग हैं।

Eco-Friendly Diwali (Green Diwali) Shayari in Hindi

अगर आपको नहीं पता है तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि हमारे देश में हर साल लाखों-करोड़ों में लोग इसी पोलूशन की वजह से मर जाते हैं। हैप्पी दिवाली पर हमें एक संकल्प लेना चाहिए कि पटाखों का कम इस्तेमाल किया जाए। इसके साथ में महानगरों में यह बात फिक्स करनी चाहिए कि एक नियमित समय तक पटाखे जलाए जाए। अगर आपने हमारी बात मानी तो यह दिवाली वास्तविक रूप में हैप्पी दिवाली होने वाली है। क्योंकि हम ऐसा करने से करोड़ों लोगों की जान बचा सकते हैं। आशा करते हैं कि आपको हमारी आज की जानकारी अच्छी लगी होगी और हमारा बताया गया सामाजिक संदेश आपको समझ में भी आ गया होगा।

Dev Diwali Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | देव दीपावली की शुभकामनाएं

दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,सूरज की किरणे,खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार…

आइए हम धूम्रपान मुक्त हों और दीवाली मुक्त सांस लें।

जगमग जगमग दीप जल उठे, द्वार द्वार आए दीपावली। दीपावली के इस पावन अवसर पर आपको एवं आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ।

Eco-Friendly Diwali (Green Diwali) Quotes in Hindi

पर्यावरण के अनुकूल दिवाली मनाएं प्रदूषण के अनुकूल नहीं।

प्रदूषण मुक्त दीपावली का संकल्प लें!

इस दिवाली सिर्फ दीये नो पटाखा।

हमारी आज की जानकारी में सबसे अच्छे Eco-friendly Diwali Wishes, Slogan & Quotes | Green Diwali दिए गए है। क्योंकि दिवाली खुशियों का त्यौहार है इसीलिए हमें मिलजुलकर देश भर में खुशियां फैलानी चाहिए। आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी आज की जानकारी को पढने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here