Home त्यौहार Chhath Puja Ki Shubhkamnaye | छठ पूजा की शुभकामनाएं संदेश 2023 |...

Chhath Puja Ki Shubhkamnaye | छठ पूजा की शुभकामनाएं संदेश 2023 | Chhath Pooja Wishes | Hardik Badhai

त्यौहार के इस मौसम में अब बरी है छठ पूजा की जो 17 Nov 2023 से शुरू हो रहा है| छठ पूजा का त्यौहार हर साल अक्टूबर महीने के आखिर या नवंबर महीने के शुरूआती दिनों में मनाया जाता है| यह पर्व उत्तर भारत में काफी हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है| छठ पूजा का पर्व हिन्दुओं के प्रमुख त्यौहारों में से एक है| छठ पूजा का त्यौहार कार्तिक शुक्ल की षष्ठी को मनाया जाता है| छत पूजा पर अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों की छठ पूजा की शुभकामनाएं संदेश भेजकर इस पर्व की बधाई दें|

छठ पूजा की शुभकामनाएं संदेश | Chhath Puja Ki Shubhkamnaye

Chhath Puja Ki Shubhkamnaye

छठ पूजा के पर्व पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है| छठ पूजा का त्यौहार उत्तर भारत के राज्य बिहार, झारखण्ड और उत्तर प्रदेश में मुख्य तौर से मनाया जाता है| छठ पूजा के दौरान व्रत रखने की परंपरा है| छठ पूजा पर भगवान ब्रह्मा जी की मानस कन्या छठ देवी की पूजा होती है| भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए लोग पानी में आधे खड़े होते है|

मंदिर की घंटी , आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार

******

गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर,अन्नानास, निम्बू, और कद्दू
छठी मैया करे हर मुराद पूरी
बाटे घर घर लड्डू…
जय छठी मैया शुभ छठ पूजा

******

छठ पूजा की शुभकामनाएं संदेश | Chhath Puja Ki Shubhkamnaye

छठ पूजा की शुभकामनाएं संदेश 2023

आया है भगवान सूर्य का रथ
आज हे मनभावन सुनहरी छठ
और मिले आपको सुख संपति अपार
छठ की शुभकामनाये करे स्वीकार

******

छठ पूजा आए बनकर उजाला
खुल जाये आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

छठ पूजा की शुभकामनाएं संदेश | Chhath Puja Ki Shubhkamnaye

Chhath Pooja Ki Hardik Badhai

पूरे हो आपके सारे AIM
सदा बढती रहे आपकी FAME
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती
और मिले a lot of Fun & Masti
आपको और आपके पूरे परिवार की मेरी तरफ से हैप्पी छठ पूजा..!!!!

*****

सबके दिलो मे हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे ग़म
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियां अपार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम
छठ पूजा 2021 को हमसब करें वेलकम

छठ पूजा का पावन पर्व है, सूर्य देव की पूजा का पर्व
करो मिल के सूर्य देव को प्रणाम, और बोलो सुख शांति दे अपार
हैपी छठ पूजा।

Haryana Day Essay, Poem, Speech, Slogan, Poster | हरियाणा दिवस निबंध, कविता, नारे, भाषण

Chhath pooja wishes

सुनहरे रथ पर होके सवार,
सूर्य देव आएं हैं आपके द्वार,
छठ पर्व की शुभकामनांए,
मेरी ओर से करें स्वीकार,
हैपी छठ पूजा।

छठ का आज है पावन त्‍योहार,
सूरज की लाली माँ का हैं उपवास
जल्दी से आओ अब करो न विचार
छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद
छठ पूजा की शुभकामनाएं…

छठ पूजा आए बनके उजाला,
खुल जाये आप की किस्मत का टला,
हमेशा आप मपैर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला

Chhath puja wishes in hindi

कुमकुम भरे कदमोँ से आए सूर्य देव आपके द्वार,
सुख संपति मिले आपको अपार,
छठ 2023 की शुभकामनाएं करे मेरी स्वीकार.
आपको छठ पूजा की बहुत बहुत शुभकामनाएं

इस छठ पूजा में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कामयाबी चुमते रहे कदम हमेशा,
छठ पूजा मुबारक हो तुजे मेरे यार

एक पूरे साल के बाद
छठ पूजा का दिन आया है
सूर्य देव को नमन कर
हमने इसे धूमधाम से मनाया है
Happy Chhath Puja

खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे हमारी शान
Happy Chhath Puja 2023

आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक बधाई। छठ पूजा का पर्व उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड में विशेषतौर पर मनाया जाता है। इस दिन छठ मैया की पूजा की जाती है। यह पर्व चार दिनों तक चलता है. सबसे पहले नहाए-खाए, फिर खरना और आखिर में शाम और सुबह का सूर्य को अर्घ्य. लंबे चलने वाले इस त्योहार को पूरा परिवार साथ धूम-धमाके से मनाता है. साथ ही, खास छठ (Chhath) पर बनने वाली गन्ने की रस की खीर का आनंद लेता है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here