नमस्कार दोस्तों, आज हम जानेंगे की अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस (Anti Drugs Day) कब और क्यों मनाया जाता है, इसका उदेश्य क्या है ? 26 जून को हर वर्ष विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस (इंटरनेशनल डे अगेन्स्ट ड्र्ग अब्यूस एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग) के रूप में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस दिवस की शुरुआत 1987 में की गई थी। इस दिवस को मनाने के पीछे उद्देश्य यह था की लोगों को नशे से मुक्त कराने और उन्हें जागरुक किया जाये, लोगों को जागरूक करने के लिए आज हम आपके लिए अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस कोट्स शायरी स्टेटस कैप्शन हिंदी में लेकर आये है।
अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?
जैसा की आप सभी को मालूम है केवल एक या दो देश में नहीं बल्कि विश्व भर के ज्यादातर ऐसे देश हैं दिन में नशे की समस्या काफी अधिक बढ़ चुकी है, कई देश तो ऐसे मौजूद है जो अपने नसीब की आदतों के चलते बर्बादी के कगार पर आ चुके हैं। नशीले पदार्थों का मिलना आज बेहद आसान हो गया है, यही कारण है की हर देश को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है।
Anti Drugs Day Quotes Shayari Status Caption in Hindi
आज के समय में लोग अलग-अलग प्रकार के ड्रग्स लेते है, जो सेहत के लिए बहुत हानिकारक होती है जिसके चलते हर वर्ष लाखों करोड़ों की लोगों की मौत नशे की जलती हो रही है, ज्यादातर यह देखा गया है कि नशे के कारण युवा लोगों की जान सबसे अधिक जाती हैं, जिसके चलते हैं देश के विकास में दिक्ते आ रही है, अगर आप भी अपने शहर , देश इत्यादि में लोगो को जागरूक करना चाहते है तो इस लेख में आपको Anti Drugs Day Quotes Shayari Status Caption इत्यादि मिलने वाले है, जिसका इस्तेमाल कर के आप लगो को जीवन का महत्व समझा सकते है और लोगो को जागरूक कर सकते है।
देखकर हमारा बुजुर्ग रो रहा है,
नौजवान को आज नशा तोड़ रहा है.आदत नही ये अच्छी तू पहचान ले,
जानलेवा है ड्रग्स ये बात जान ले !!
केसर नही कैंसर का दम है
दाने दाने में, ऐ मेरे दोस्त,
छोड़ ये शोक, बात मान ले !!
~कुमार रवि हिन्द
#WorldNoDrugDayभले काम से मुँह मत मोड़ो।
ड्रग्स की आदत छोडो।दवाओं के प्रभाव में यह ठंडा नहीं है,
यह आपको मूर्ख की तरह कार्य करता है।क्या आपको लगता है कि ड्रग्स केवल
आपको प्रभावित करेंगे? गलत बात है,
आप उन सभी लोगों को छोड़ देंगे जो
आपके बारे में प्यार करते हैं और आपकी
परवाह करते हैं और आपके लिए सबसे अच्छा चाहते हैं।ड्रग्स से दरियादिली और ड्रग्स से शान,
इनसे भाई दूर रहो नहीं होगा तुम्हारा कल्याण।ड्रग्स का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है
drugs is injurious to Health
No drugsड्रग्स की आदत,
यानि कैंसर को दावत।ड्रग्स एक गंदी आदत है
जैसे कथन के लिये मैं समर्पित हूँ।
– कैरोलिन हेलब्रुनड्रग्स जो खाए,जीवन भी गवायेंगा।
ड्रग्स का अंजाम मौत का पैगाम।दवाएं आपके जीवन में इतनी नकारात्मक
भावनाएं और प्रभाव लाती हैं। यह एक
चालाक विरोधी दवा विचार नशे की लत से जुड़ा हुआ है।ड्रग्स को जिसने गले लगाया।
मौत को उसने पास बुलाया।खुद को निराशाजनक स्थिति में न रखें,
दवाओं से दूर रहें।
अगर आपका कोई दोस्त है परिजन नशे की लत से जूझ रहा है, तो आप उन्हें यह लेख शेयर कर सकते है, यही नहीं इस लेख दिए गए कंटेंट को आप लोगों को जागरूक कराने के लिए भी करा सकते है। हम आशा करते हैं कि आपको Anti Drugs Day Quotes Shayari Status Caption इत्यादि जरूर पसंद आए होंगे। आने वाले नेशनल ओर इंटरनेशनल इवेंट्स के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारी साइट को बुकमार्क कर सकते है।