अनंत चतुर्दशी मैसेज, SMS, स्टेटस, कोट्स, इमेज, Anant Chaturdashi Wishes, Messages, Status, Quotes, Images, shubhkamnaye हर साल अनंत चतुर्दशी का त्यौहार गणेश चतुर्थी के 10 दिन बाद 11वें मनाया जाता है। इस साल अनंत चतुर्दशी का त्यौहार 12 सितंबर को देशभर में बड़ी धूम-धाम साथ हिन्दू धर्म के लोगों के द्वारा मनाया जाएगा। अनंत चतुर्दशी कब है? इसके बारे में तो अब पता चल ही गया है। अब जान लीजिए की अनंत चतुर्दशी का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, कथा, महत्व के बारे में। अनंत चतुर्दशी के दिन ही गणपति विसर्जन भी होता है। इस दिन बड़े धूम-धाम के साथ गणेश जी विसर्जन किया जाता है। अनंत चतुर्दशी के इस खास मौके पर हम आपके लिए अनंत चतुर्दशी से जुड़े कुछ बेहद ही प्यारे मैसेज, एसएमएस, विशेस, इमेज, शायरी, स्टेटस की लेकर आए है। इन्हे आप सोशल मीडिया के जरिये अपने दोस्तों के साथ शेयर कर अनंत चतुर्दशी 2019 की शुभकामनाएं दें सकते है।
Anant Chaturdashi Wishes, Messages
हर साल अनंत चतुर्दशी का पर्व हिन्दू धर्म के लोग बड़े ही धूम-धाम के मनाते है। गणेश चतुर्थी के ग्यारहवें दिन इस पर्व को मनाया जाता है और ढोल-नगाड़ो के साथ भगवान गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन भी किया जाता है। गणपति विसर्जन की धूम देश के हर कोने में होती है।
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है
Ganpati Bappa Morya..
*****
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
*****
गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तोह संभाला है
हैपी गणेश चतुर्थी 2019
अनंत चतुर्दशी स्टेटस
हिन्दू धर्म के लोग गणपति जी की खुशी-खुशी विदाई करते है और उनसे अगले साल जल्दी आने की प्रार्थना करते है। अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन विष्णु के अनंत रूप की पूजा करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. घर में खुशहाली आती है और सुख-शांति बनी रहती है. इसी वजह से हिंदू धर्म में गणपति बप्पा के इस पर्व की बहुत मान्यता है।
आते बड़े धूम धाम से गणपति जी
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी
गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया
******
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो
आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो
Ganpati Bappa Morya..
*****
Ganesh Visarjan 2019: जानिए गणपति विसर्जन का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैपी गणेश चतुर्थी
******
पग में फूल खिले
हर खुशी आपको मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना
Anant Chaturdashi 2019 Images, hd Wallpapers
गणेश विसर्जन मैसेज, SMS, कोट्स, स्टेटस, इमेज, Ganesh Visarjan Messages, Quotes, Status, Images
अनंत चतुर्दशी के इस विशेष मौके पर हम आपके लिए अनंत चतुर्दशी 2019 विशेस, मैसेज, एसएमएस, कोट्स, स्टेटस, इमेज शेयर कर रहे है। उम्मीद करते है की आपको यह सभी पसंद आएँगे। अन्य किसी भी त्यौहार से जुड़ी जानकारी के लिए साइट के होम पेज पर विजिट करें।