नमस्कार दोस्तों छोटे पर्दे पर बड़े टीवी सीरियल की कतार लगी हुई है। जल्द ही दर्शकों को एक से बढ़कर एक नए टीवी सीरियल देखने को मिलने वाले हैं। आज हम बात करने वाले हैं आने वाले नए टीवी सीरियल यशोमती मैय्या के नंदलाला जरूरी जानकारी के बारे में।
इसे भी पढ़े – श्री कृष्णा (जन्माष्टमी) मेहंदी डिजाइन और टैटू | Shri Krishna (Janmashtami) Mehndi Designs & Tattoo Images
Yashomati Maiyaa ke Nandlala Sony Tv Serial Details in Hindi
यशोमती मैय्या के नंदलाला का फर्स्ट प्रोमो सोनी टीवी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पब्लिश कर दिया गया है। इससे पहले भी छोटे पर्दे पर काफी सारे धार्मिक टीवी सीरियल आ चुके हैं लेकिन आज हम बात कर रहे हैं एक नया टीवी सीरियल यशोमती मैय्या के नंदलाला सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में।
Date & Time
काफी दिनों बाद छोटे बच्चों को ध्यान में रखते हुए और उनका ज्ञान बढ़ाने के लिए यशोमती मैय्या के नंदलाला एक नया धारावाहिक शुरू होने वाला है। अभी तक आपने छोटे पर्दे पर सास बहू के काफी सारे टीवी सीरियल देखे हैं लेकिन अब बारी है एक बार फिर से धार्मिक टीवी सीरियल की।
Star Cast Name
आने वाले नए टीवी सीरियल के बदौलत अभिनेत्री नेहा सरगम एक बार फिर से अपने फ्रेंड्स के लिए वापस लौट चुकी है। यशोमती मैय्या के नंदलाला में नेहा सरगम मुख्य किरदार निभाने वाली है। लेकिन अभी तक डिसाइड नहीं किया गया है की बाल कृष्णा का किरदार कौन निभाने वाला है।
Story
सपोर्टिंग कास्ट में कौन-कौन नजर आने वाला है इस बात की जानकारी जल्द ही अपडेट कर दी जाएगी। आखरी बार नेहा सरगम को परमअवतार श्री कृष्णा में 2017 से लेकर 2020 तक देखा गया था। यशोमती मैय्या के नंदलाला एक ऐसा धारावाहिक होने वाला है जिसे बच्चों से लेकर बूढ़े आदमी तक देख सकते हैं।
इसे भी पढ़े – लड्डू गोपाल शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन | Laddoo/Laddu Gopal Ji Quotes Shayari Status Caption in Hindi
Yashomati Maiyaa ke Nandlala Sony Tv Serial Promo & Trailer
टीवी सीरियल का कांसेप्ट बाल कृष्णा की लीलाओं पर आधारित है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चला है कि स्टार्टिंग डेट कौन सी होने वाली है लेकिन जल्द ही आपको इन्फॉर्म कर दिया जाएगा। यशोमती मैय्या के नंदलाला एक प्राइम टीवी शो होने वाला है।
इससे पहले भी अलग-अलग टीवी चैनल पर श्री कृष्णा के काफी सारे टीवी सीरियल टेलीकास्ट हो चुके हैं और दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था। लेकिन एक बार फिर से 2022 में आप सभी लोग अपने नंदलाला के दर्शन कर सकते हैं। अगर आपके घर में बड़े बुजुर्ग लोग बैठे बैठे बोर हो रहे हैं तो उनके लिए इससे बड़ा एंटरटेनमेंट और कुछ नहीं हो सकता है।
इससे पहले भी करोना वायरस में रामायण महाभारत और विष्णु पुराण जैसे अनेक टीवी सीरियल एक बार फिर से टेलीकास्ट किए गए थे। लेकिन इस बार आपके पसंदीदा टीवी सीरियल सोनी टीवी पर जल्द ही यशोमती मैय्या के नंदलाला टेलीकास्ट होने वाला है।
इसे भी पढ़े – गीता जयंती कब और क्यों मनाई जाती है ? | Why Geeta Jayanti is Celebrated on 14th December in Hindi?