हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं Kooku Original App अपकमिंग वेब सीरीज वो टीचर पार्ट 2 (Woh Teacher Part 2) के हिंदी रिव्यु के बारे में, इस हिंदी रिव्यु में हम आपको बताएंगे कि सीरीज़ में आपको क्या कुछ देखने को मिलने वाला है, सीरीज़ की कहानी क्या होने वाली है, और वो टीचर वेब सीरीज कैसे ऑनलाइन देख सकते है ? इन इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए हमारे साथ बने रहे। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते और जानते Mind Your Language अपकमिंग लेटेस्ट वेब सीरीज के बारे में।
Watch Online Humraaz Kooku App Web Series All Episodes Review in Hindi
कुकू एप्लीकेशन इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स को मालूम है, कुकू एप्लीकेशन अपने प्लेटफार्म पर समय-समय पर शॉर्ट फिल्में और वेब सीरीज लेकर आता रहता है, कुक्कू प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाई गई इन वेब सीरीज को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है, कुकू का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स का एक के बाद एक वेबसाइट देखने के लिए बड़े बेताब रहते हैं, यही नहीं बल्कि कुकू ओटीटी प्लेटफॉर्म की वेब सीरीज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है, यही कारण है कि कुकू प्लेटफार्म का यूजर बेस दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है, जिसके चलते हैं नई नई वेब सीरीज की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। इसी डिमांड को देखते हुए कूकू एप पर आपको हर महीने 4 से 5 वेब सीरीज देखने को मिल जाती है, इसी संदर्भ में कुकू अब एक और वेब सीरीज लेकर आया जिसका नाम अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है।
लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वेब सीरीज का नाम वह टीचर (Woh Teacher) होने वाला है, क्योंकि तकरीबन 1 साल पहले एक वेब सीरीज आई थी जिनमें इन दोनों करैक्टर को देखा गया था, इसी के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस Woh Teacher वेब सीरीज का यह दूसरा भाग हो सकता है।
Woh Teacher Kooku Web Series Part 2 Story
यही नहीं बल्कि अभी सीरीज़ की रिलीज डेट की घोषणा भी नहीं की गई है, और ना ही कोई ट्रेलर लॉन्च किया गया है, लेकिन ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक प्रोमो वीडियो लॉन्च किया गया है जोकि एक फनी वीडियो भी है, जिसमें स्टूडेंट अपनी टीचर से कहता है कि “मैं आपके साथ $ex करना चाहता हूँ, जिसके जवाब में टीचर कहती है कि माइंड योर लैंग्वेज (Mind Your Language), इसके बाद स्टूडेंट कहता है “मैं सीधी उंगली से घी निकालना चाहता हूं” इंग्लिश सेक्सी निकालना चाहता हूं। इस फनी वीडियो को यूट्यूब पर 21 फरवरी को लॉन्च किया गया था, जिसे अब तक 80,000 बार देखा जा चुका है, और इस वीडियो पर अब तक 1000 से अधिक लाइक आ चुके हैं, और कमेंट बॉक्स में सभी लोग सेकंड पार्ट के जल्द से जल्द आने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं। इसकी पूरी संभावना है कि जल्द ही कुकू एप इस वेब सीरीज ला सकता है।
Suno Sahebji All Episode KOOKU Web Series Review in Hindi
Woh Teacher वेब सीरीज के पहले भाग में टीचर विद्या का किरदार अभिनेत्री रांची वर्मा ने निभाया था, और स्टूडेंट समर का किरदार राघव बिनानी ने निभाया था। वैसे तो इस सीरीज के पहले भाग को 1 साल हो छूके है, लेकिन इस सीरीज़ की शुरुआत होती है एक समर नाम के लड़के से जो पढ़ने में काफी कमजोर होता है, जो हमेशा परीक्षाओं में Fail हो जाता है , वही टीचर विद्या के अपने पति से संबंध अच्छे नहीं होते, और वह हमेसा चिड़चिड़ी रहती है। विद्या को लगता है कि समर का मन पढ़ाई में लग जाए तो, समर परीक्षा में पास भी हो जाएगा और अच्छे अंक मिला सकेगा। जिसके लिए टीचर विद्या को एक तरकीब सूज़ती है, अब यह तरकीब क्या है ? यह जानने के लिए आपको सीरीज़ को देखना होगा।
यह तो हमने आपको पहले भाग की सीरीज़ की कहानी के बारे में बताया, लेकिन दूसरे भाग की कहानी क्या होने वाली है ? अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, Woh Teacher पार्ट 2 के बारे में जानने के लिए अभी आपको थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ सकता है .
KOOKU Paid Subscription Plans
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि कुकू ओरिजिनल एक ओटीटी प्लेटफॉर्म जिसमें आप paid subscription ले कर वेब सरीज़ का लुफ्त उठा सकते हैं। अगर आप वेब सीरीज का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आपको बता दे की कुकू प्लेटफार्म का 1 साल का सब्सक्रिप्शन ₹198 का है, 3 महीने का सब्सक्रिप्शन 144 रुपए का है, 1 महीने का सब्सक्रिप्शन ₹99 का है, और सबसे कम यानी 6 दिन का सब्सक्रिप्शन मात्र 63 रुपए का है।
अगर आप इस वेब सीरीज की आने वाली लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं, क्योंकि आपको सबसे पहले हमारी वेबसाइट पर Woh Teacher Part 2 वेब सीरीज की रिलीज डेट, ट्रेलर, कास्ट, स्टोरी ( कहानी ) इत्यादि की जानकारी सबसे पहले जाने को मिलेगी। इसके अलावा हम समय-समय पर आपके लिए अमेज़न प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, उल्लू, एम एक्स प्लेयर, इत्यादि ओटीटी प्लेटफॉर्म की वेब सीरीज रिव्यू लेकर आते रहते हैं। धन्यवाद !
Photoshoot Kooku Web Series (2021) Full Episode Review in Hindi