Home मनोरंजन Will Akanksha Puri Marry Mika Singh? | मीका सिंह और आकांक्षा पुरी...

Will Akanksha Puri Marry Mika Singh? | मीका सिंह और आकांक्षा पुरी करेंगे शादी या नहीं, मीडिया के सामने किया बड़ा खुलासा!

नमस्कार दोस्तों, मनोरंजन जगत से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जैसा कि आप सभी को मालूम है आकांक्षा पुरी इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 को लेकर काफी  चर्चाओं में बनी हुई है। एक्ट्रेस बतौर कंटेस्टेंट शो में गई थीं,  लेकिन कुछ ही समय पहले वह घर से बाहर हूं चुकी है। लेकिन बाहर आने से पहले का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शो के एक टास्क के दौरान वह जाद को किस करती हैं। अब वह घर से बहार है तो हाल ही में उनसे मीका सिंह से शादी को लेकर सवाल किया गया क्योंकि मीका दी वोटी में वह विनर बनी थीं और मीका ने उन्हें अपनी दुल्हनिया के तौर पर चुना था। तो चलिए जानते हैं आकांक्षा ने इस पर क्या जवाब दिया ?

इसे भी पढ़े: Mika Singh & Akanksha Puri Engagement News in Hindi & पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड अकांक्षा ने तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस ने कहा..

Will Akanksha Puri Marry Mika Singh? | Mika Singh and Akanksha Puri ˜ill marry or not, made a big disclosure in front of the media! | मीका सिंह और आकांक्षा पुरी करेंगे शादी या नहीं

Will Akanksha Puri Marry Mika Singh?

आकांक्षा पुरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ” फिलहाल वह अपने काम में व्यस्त हैं, और मैं अपने। हम अभी एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं। हम अभी अच्छे दोस्त हैं। वह वो इंसान हैं जो इतने सालों से मेरे दोसत रहे हैं।” इसके बाद उनसे सवाल पूछा गया की क्या वह आगे मीका के साथ अपनी लाइफ बिताना चाहती हैं? जिसके जवाब में उन्होंने कहा की ‘मुझे लगता है कि आपका लाइफ पार्टनल वो होना चाहिए जो आपका अच्छा दोस्त भी हो। अगर आने वाले समय में हम पास आएं तो जरूर हम शादी के बारे में सोच सकते हैं, लेकिन फिलहाल तो नहीं।’

इसे भी पढ़े: Mika Singh Marriage: मीका सिंह सलमान खान के बात करेंगे शादी, लड़की की तलाश जारी

मीका सिंह और आकांक्षा पुरी करेंगे शादी या नहीं, मीडिया के सामने किया बड़ा खुलासा!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आकांक्षा और मीका सिंह दोनों लगभग 12 साल पुराने दोस्त हैं, ऐसा भी कहा जाता है दोनों एक दूसरे को डेट भी कर चुके हैं। कुछ महीनों पहले मीका ने अपने स्वयंवर वाले शो में अपनी वोट दी थी और फाइनल राउंड से कुछ दिन पहले वह उस शो के एक प्रतियोगी के रूप में वहां पहुंच गई।

शो के अन्य कंटेस्टेंट ने उन्हें ताना भी मारा था की क्या जब वह मीका के साथ थीं तब उन्हें प्यार का एहसास नहीं हुआ जो अब वह शो में आई हैं, जिसके जवाब में आकांक्षा ने कहा की जब उन्होंने मीका को दूसरी लड़कियों के साथ देखा तो वह कंट्रोल नहीं कर पाईं और बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आ गईं।  हालांकि अभी कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता कि आकांक्षा और मीका सिंह दोनों शादी करने वाले हैं या फिर नहीं ? आपको क्या लगता है कमेंट करके जरूर बताएं।

इसे भी पढ़े: Sugandha Mishra Bridal Photoshoot |  सुगंधा मिश्रा की शादी की तस्वीरें हुई वायरल !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here