नमस्कार दोस्तों, आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा है #BoycottShahRukhKhan हैशटैग ? सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर बने हुए है। ट्विटर पर काफी समय से शाहरुख को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है। लोक शाहरुख खान पर इस कदर भड़के हुए हैं कि जिसके कारण ट्विटर पर #BoycottShahRukhKhan हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। इसके पीछे एक मुख्य कारण यह की इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ उनकी पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है, तो चलिए जानते है पूरा मामला क्या है ?
Boycott ShahRukh Khan (SRK)
आपकी जानकारी बता दे की शाहरुख खान को बॉयकॉट करने की मांग सोशल मीडिया पर तब शुरू हुई जब लोगों ने शाहरुख खान और इमरान खान की फोटो एक साथ देखी। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, यही कारण है की लोगो का गुस्सा SRK पर भड़क रहा है। लोग अब उनकी फिल्मो और उनसे जुड़ी सभी चीजों का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं, यही कारण है की आज #BoycottShahRukhKhan हैशटैग ट्रेंड कर रहा है।
वही आपको बता दे की तालिबान आतंकियों ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया है, इसमें कहीं ना कहीं पाकिस्तान का भी हाथ है, यही कारण है कि लोग अब पाकिस्तान को तालिबान के सपोर्टर के तौर पर देख रहे हैं। इन सबके बीच इमरान के साथ शाहरुख की तस्वीर वायरल होने पर यूजर्स का गुस्सा उनपर फुट रहा है। सोशल मीडिया पर लोग शाहरुख खान का बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं, और उनकी अपकमिंग फिल्म पठान का भी बॉयकॉट करने की मांग की जा रही है। आपका इस खबर पर क्या राय है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई वायरल खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Religious fanaticism, anti-national acts, pro-Pakistan & anti-Indian stance and his regular acts of singing paeans praising Pakis who indulge in brazen anti-India acts – ALL these are reasons why I say out loud:#BoycottShahRukhKhan.
And I repeat:#BoycottShahRukhKhan pic.twitter.com/pRatRSwctI
— CHAKRADHARI (@Chakradhari_9) September 16, 2021
Now Who Made This 🦶😂#BoycottShahRukhKhan @SureshChavhanke @ajaydevgn @akshaykumar @SudarshanNewsTV pic.twitter.com/3PRhgsJtAR
— Pradosh Chavhanke (@pchavhanke) September 16, 2021
Retweet And send him at afghanistan #BoycottShahRukhKhan pic.twitter.com/3BVCd22GVy
— Naresh Kumbhani 🇮🇳 (@inareshkumbhani) September 16, 2021
Retweet If You Agree With Me .#BoycottShahRukhKhan pic.twitter.com/4WfP2Sx3us
— Jitendra Poras 🇮🇳 (@JPoras_IND) September 16, 2021