नमस्कार दोस्तों, आज हम जानेगे की ट्विटर पर आखिरकार क्यों Boycott Brahmastra हैशटैग ट्रेंड कर रहा है?, फैंस इस फिल्म का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, लेकिन फिल्म के ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद फिल्म की आलोचना भी शुरू हो गई है।बता दे की पिछले दिन यानी 15 जून 2022 को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ऑफिशल ट्रेलर रिलीज़ किया गया था, ऑडियंस को पहली नज़र में ट्रेलर काफी पसंद आया, लेकिन जब लोगो ने ट्रेलर को ध्यान देखा तो उन्हें काफी चीजे अच्छी नहीं लगी, यही कारण है की फिल्म के प्रति नाराजगी जताई जा रही है और फिल्म के बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है। तो चलिए विस्तार में जानते है फिल्म ब्रह्मास्त्र ट्रेलर में ऐसा क्या है ? जिसके चलते विवाद खड़ा हो गया है।
Why Trend #BoycottLaalSinghChaddha on Twitter ?
Boycott Brahmastra
Why is the Boycott Brahmastra Hashtag Trending on Twitter?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर #BoycottBrahmastra हैशटैग काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है, ट्रेंड के साथ दावा किया जा रहा है की ब्रह्मास्त्र फिल्म में कुछ ऐसे दृश्य हैं जो आपत्तिजनक है। यूजर्स का कहना है कि ट्रेलर में रणबीर कपूर जूत पहन कर मंदिर में जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म के ट्रेलर में कुछ ऐसी चीजें दिखाई गई है, जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता, यही कारण की लोगो का फिल्म के प्रति गुस्सा फुट रहा है। कुछ यूजर्स का यह भी कहना है कि ‘केवल सभी फिल्मों में हिंदू देवी देवताओं को लेकर ही क्यों कंटेंट बनाया जाता है”
A Angel Soul With Pure Energy🧚♀️💫
Pure Energy Of SushantSRajput 🧚♀️@itsSSR #JusticeForSSR#BoycottBollywood #BoycottBrahmastra pic.twitter.com/hjEC2DTx2V
— Anukool Mukati (@anukool_mukati) June 15, 2022
फिल्म में दिखाए गए आपत्तिजनक दृश्य ?
ट्विटर पर लोगों का कहना है कि बॉलीवुड टॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड फिल्मों को भी कॉपी करने का प्रयास कर रहा है, इसके अलावा कुछ यूजर्स आज भी दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपुत की मौत से उभर नहीं पाएं हैं, सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए भी कुछ यूजर #BoycottBrahmastra की मांग कर रहे हैं।
No matter how many religious films you make, these Bollywood people always build mistakes, that's why I don't trust Bollywood. #jagohindu #BoycottBollywood #BoycottBrahmastra #BoycottBrahmastraMovie #WeWantHinduRashtra pic.twitter.com/z79rA2Etac
— Ankit Ranjan Singh (@AnkitSingh13_) June 16, 2022
Bollywood leaves not opportunity unturned to defame HINDU gods & goddess to use their name ONLY FOR BUSINESS PURPOSE
Same people who opposed offering milk to Lord Shiva are now making movies in VFX to show his powers to marvel characters#BoycottBollywood#BoycottBrahmastra pic.twitter.com/4ornz3FouR
— Nitika Singh🦋🇮🇳 (@itsNitikaSingh) June 16, 2022
Brahmastra Movie Review in Hindi
अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र एक फैंटसी फिक्शन ड्रामा फिल्म है। हालांकि ट्रेलर में शाहरुख खान को नहीं दिखाया गया लेकिन माना यही जा रहा है की लंबे बालों वाला किरदार है, जिसके चारों तरफ लगी है और त्रिशूल पकड़े हुए वह मुश्किलों का सामना कर रहा है, वह और कोई नहीं बल्कि उनके सुपरस्टार शाहरुख खान हैं, लेकिन दावे में कितनी सच्चाई है यह तो फिल्म के रिलीज़ होने के बाद ही पता चल पायेगा। फिल्म के प्रति आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Why Trend #BoycottLaalSinghChaddha on Twitter ?