नमस्कार दोस्तों, इसमें कोई दो राय नहीं है की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज स्कैम 1992 ने दर्शकों को अपना दीवाना बनाएं, स्कैम 1992 के बाद हर्षद मेहता किरदार निभाने वाले एक्टर प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) काफी सुर्खियों में आए थे, लेकिन एक बार फिर वह सुर्खियों में आए हैं, लेकिन इस बार वह अपनी अपकमिंग फिल्म रावण लीला (Ravan Leela) जो कि 1 अक्टूबर 2021 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है, ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म मेकर्स ने फिल्म का नाम बदल दिया है, और अब फिल्म का नाम ‘भवई’ कर दिया गया है। लेकिन अब सवाल यह की ट्विटर पर #BanRavanLeela_Bhavai हैशटैग ट्रेंड कर रहा है और फिल्म को बैन करने की मांग क्यों की जा रही है, तो चलिए जानते है।
Why is the Ban Ravan Leela hashtag trending on Twitter News in Hindi
आपकी जानकारी के बता दे कि फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद ट्रेलर को जिस प्रकार का रिस्पांस मिला उसके बाद फिल्म मेकर्स ने फिल्म का नाम बदल दिया और भवई रख दिया है। यह जानकारी प्रोडक्शन ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर करके उसेर्स को दी है। आपको बता दे की लोगो का कहना है की इस फिल्म ने हिंदुओं की भावनाएं को आहत पहुंचाया है।
Ban Ravan Leela हुआ ट्रेंड
आज सुबह से ही ट्विटर पर #BanRavanLeela_Bhavai हैशटैग ट्रेंड कर रहा है, बहुत बड़ी संख्या में लोगफिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं। लोगों का यह कहना है कि ट्रेलर में भगवान श्री राम और रावण की तुलना की जा रही है, जोकि पूर्ण रूप से गलत है। सोशल मीडिया पर फिल्म को अब काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, और अलग-अलग प्रकार से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अपना आक्रोश जाहिर कर रहा है।
Again Bollywood exposed it's really anti-Hindu mindset !!#BanRavanLeela_Bhavai@YogiDevnath2 @Harshid_Desai1 @HBrahmarshi pic.twitter.com/XhmIL0DpqM
— himanshu brahmarshi (@HBrahmarshi) September 19, 2021
Government should make some law for stopping this kind of movie which are hurting Hindu dharma and sentiments directly. RPT #BanRavanLeela_Bhavaipic.twitter.com/Fbo3edLTVZ
— Rudraasha#प्रशासक समिति (@Rudraasha1) September 19, 2021
डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर को भेजा गया नोटिस
रावण लीला अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फिल्म की मुसीबतें कम होती नज़र नहीं आ रही है, खबरे सामने आ रही है की फिल्म केफिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर सभी को लीगल नोटिस भेजा गया है। इन सभी पर भगवान श्री राम के बारे में गलत बातें फैलाने का आरोप लगाया है, और वही कुछ डायलॉग के साथ रावण को ट्रेलर में अच्छा दिखाने का प्रयास किया है। बता दे की फिल्म में आपको प्रतीक गांधी के साथ ऐन्द्रिता रे, अंकुर भाटिया, अभिमन्यु सिंह, राजेश शर्मा, अंकुर विकल, राजेंद्र गुप्ता, गोपाल सिंह, फ्लोरा सैनी, अनिल रस्तोगी और कृष्णा बिष्ट मुख्य भूमिका में देखने को मिलने वाले है। आपका इस खबर पर क्या कहना है ? हमे कमेंट करके जरूर बताये, वायरल ट्रेंड के बारे में सबसे पहले जानने के लिए आप हमारी साइट को बुकमार्क कर सकते है।