Home मनोरंजन Why is #BoycottRadhikaApte Trending on Twitter Read News in Hindi – राधिका...

Why is #BoycottRadhikaApte Trending on Twitter Read News in Hindi – राधिका की फ़िल्म पार्च्ड को कब रिलीज किया गया था ?

नमस्कार दोस्तों, आज हम इस लेख में जानने वाले है, आखिरकार क्यों ट्विटर पर #BoycottRadhikaApte ट्रेंड कर रहा है, इसका क्या कारण है ? आखिर ऐसा क्या हुआ है जिसके चलते मशहूर एक्ट्रेस राधिका आप्टे के ख़िलाफ़ ट्विटर पर अचानक Boycott Radhika Apte Hashtag ट्रेंड करने लगा है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके पीछे राधिका की फ़िल्म पार्च्ड को मुख्य कारण बताया जा रहा है, जिसमें राधिका ने अपने को-स्टार्स के साथ कुछ बोल्ड दृश्य शूट किये थे। कई लोगों का ऐसा मानना है कि यह सब भारतीय संस्कृति के ख़िलाफ़ है, और यह सच भी है, इस प्रकार सीन को सूट नहीं करना चाहिए, जिस से की किसी धर्म और किसी संस्कृति को ठेस पहुंचे।

Why is #BoycottRadhikaApte Trending on Twitter Read News in Hindi - When was Radhika's film Parched released? | Boycott Radhika Apte: जानें- ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हो रहा है

Why is #BoycottRadhikaApte Trending on Twitter Read News in Hindi

शुक्रवार सुबह से ही ट्विटर पर लगातार Boycott Radhika Apte Hashtag ट्रेंड कर रहा है, अब तक इस टैग पर 30,000 से अधिक ट्वीट हो चुके हैं, साथ अवेहलना के साथ फ़िल्म पार्च्ड के उन दृश्यों  की तस्वीर को भी शेयर किया जा रहा है और आलोचना की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है की वह राधिका आदिल हुसैन और तनिष्ठा चटर्जी के साथ हैं।  राधिका की इससे पहले फिल्म की बात करें तो वो आख़िरी बार नेटफ्लिक्स की फ़िल्म रात अकेली है में नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी के साथ देखने को मिली थी। वेब सीरीज के अलावा राधिका मांझी- द माउंटेनमैन, पैडमैन और अंधाधुन जैसी फ़िल्मों में मुख्य भूमिका में देखने को मिल चुकी है।

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके ट्विटर पर राधिका आप्टे के बहिष्कार का ट्रेंड चलाने वाले एक्ट्रेस की फ़िल्मों को भारतीय संस्कृति के ख़िलाफ़ बता रहे हैं। लेकिन वहीं पर एक पक्ष ऐसा भी है जो इस पूरे विवाद पर हैरानी जता रहा है, क्योंकि इस फिल्म को अभी बल्कि कई साल पहले रिलीज़ किया गया था, और अब इस विवाद को उठाना थोड़ा अजीब लगता है।

राधिका की फ़िल्म पार्च्ड को कब रिलीज किया गया था ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मशहूर अभिनेत्री धिका आप्टे  की फिल्म पार्च्ड को साल 2016 में रिलीज किया गया था, जिसे लीना यादव ने डायरेक्ट किया था। अजय देवगन ने फ़िल्म का सह-निर्माण किया था। फिल्म में हमे गुजरात की चार महिलाओं रानी (तनिष्ठा चटर्जी), लज्जो (राधिका आप्टे), बिजली (सुरवीन चावला) और जानकी (लहर ख़ान) की कहानी को दिखाया गया है। जिसमे महिलाओं के खतरनाक संघर्ष को दिखाया गया है। अधिक जानकारी के लिए आप गूगल पर सर्च कर सकते है, आपकी इस फिल्म पर क्या राय है ? हमे कमेंट करके जरूर बताए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here