नमस्कार दोस्तों, मनोरंजन जगत से दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) में नजर आ चुके अभिनेता सुनील होलकर का निधन (Sunil Holkar Passed Away) हो गया है। आपको बता दे की उन्होंने 40 वर्ष की आयु में आखिरी सांसे ली, और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। अभी जो ताज़ा जनकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक सुनील होलकर लिवर सिरोसिस की बीमारी से पीड़ित थे।जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई। अभिनेता की मृत्यु के बाद सितारे और फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Who Was TMKOC Actor Sunil Holkar Death News in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुनील होलकर ने टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ काफी कम समय के लिए एक किरदार निभाया था और अपनी बेहतरीन कॉमेडी से सभी का दिल जित लिया था। अगर आपको नहीं मालूम की कौन थे सुनील होलकर तो आपको बता दे उन्होंने अपने 40 वर्ष के करियर में तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के अलावा कई मराठी फिल्मों में काम किया है।
CINTAA expresses its condolences on the demise of Sunil Holkar (Member since 2017).
.
.#cintaa #condolences #rip #sunilholkarfuneral #ripsunilholkar #restinpeace #heartfeltcondolences #condolencestothefamily pic.twitter.com/d7BFOzasvf— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) January 14, 2023
कौन थे सुनील होलकर निधन का कारण ?
अभिनेता सुनील होलकर (Sunil Holkar) का निधन से पहले आखरी बार नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘गोष्ट एका पैठाणीची’ में देखने को मिले थे। सुनील काफी लंबे समय से लिवर सिरोसिस से जूझ रहे थे, लेकिन बड़े दुख के साथ हमें आपको बताना पड़ रहा है कि वह इस जंग में हार गए। 13 जनवरी 2023 को अभिनेता सुनील होलकर ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था।
सुनील को आभास हो गया था कि वो कुछ ही वक्त के मेहमान हैं?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सुनील होलकर (Sunil Holkar) को इस बात का आभास हो गया था कि अब वह ज्यादा दिन नहीं जी पाएंगे, इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने एक दोस्त से सोशल मीडिया पर पोस्ट करवाया था। सुनील ने अपनी आखिरी पोस्ट में मराठी भाषा में लिखा था कि ‘दोस्तों यह सभी के लिए मेरा आखिरी मैसेज है। आपका यह दोस्त स्वर्ग में चला गया है। अगर मैंने कभी कुछ गलत कहा है या कोई गलती की है तो कृपया मुझे माफ कर दें। अलविदा… मैंने अपने दोस्त से इसे पोस्ट करने के लिए कहा था।’ देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।