Home मनोरंजन Who Was Shri Balamurugan Death Reason News | दक्षिण फिल्मों के चर्चित...

Who Was Shri Balamurugan Death Reason News | दक्षिण फिल्मों के चर्चित स्क्रीनराइटर श्री बालमुरुगन का निधन, शोक में डूबी इंडस्ट्री!

नमस्कार दोस्तों, साउथ इंटरसिटी दुखद खबर निकल के सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोकप्रिय तमिल-तेलुगु स्क्रीनराइटर श्री बालमुरुगन (Shri Balamurugan Passed Away) का निधन हो गया है। 86 साल की उम्र में श्री बालमुरुगन ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि उम्र संबंधित कई बीमारियां होने हो गई थी, जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई। बालमुरुगन के बेटे भूपति राजा ने एक न्यूज पोर्टल को अपने पिता के निधन के खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि लेखक का रविवार को सुबह 8:45 पर निधन हो गया है। इसी के साथ उन्होंने बताया की वह बीते कुछ सालों से बीमार चल रहे थे।

BJP Worker Arrested in Karnataka Minor Girl’s Suicide Case | कर्नाटक में नाबालिग लड़की की खुदकुशी मामले में बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार, जाने पूरा मामला!

Who Was Shri Balamurugan Death News in Hindi, Shri Balamurugan Passed Away, Renowned Screenwriter of South Films Shri Balamurugan Died Reason, दक्षिण फिल्मों के चर्चित स्क्रीनराइटर श्री बालमुरुगन का निधन, शोक में डूबी इंडस्ट्री!

Shri Balamurugan Death Reason News

आपकी जानकारी के लिए बता दे की बालमुरुगन ने ‘धर्मदथा’, ‘अलुमगलु’, ‘सवासगल्लु’ और ‘जीवन तरंगलु’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के लेखक रहे हैं। उन्होंने गीता आर्ट्स की पहली फिल्म ‘बंतरोतु भार्या’ की कहानी में भी योगदान दिया है। वो शोभन बाबू अभिनीत ‘सोगगाडू’ के लेखक भी थे, जो उस समय की एक बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई थी।

Who Was Shri Balamurugan (Wiki & Bio)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्री बालमुरुगन (Shri Balamurugan) ने कई तमिल अभिनेताओं के लिए भी कहानियां लिखी हैं। उन्होंने अपनी लगभग 30 से 40 फिल्मों को लिखने के लिए शिवाजी गणेशन के साथ मिलकर काम किया। श्री बालमुरुगन के निधन की खबर (Shri Balamurugan Death News ) सामने आने के बाद साउथ इंडस्ट्री के कई हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

क्षिण फिल्मों के चर्चित स्क्रीनराइटर श्री बालमुरुगन का निधन, शोक में डूबी इंडस्ट्री!

साउथ इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता कयाल देवराज ने श्री बालमुरुगन (Shri Balamurugan) के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ‘लेखक #बालमुरुगन का कल आर ए पुरम स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. वो #Anbukkarangal #EngaIoruRaja #RamanEtthanaiRamanady #PattikadaPattanama #VasanthaMaligai जैसी पॉपुलर फिल्मों के लेखक थे, उनकी आत्मा को शांति मिले.’ देश दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Dog Attack Delivery Boy Jumped From 3rd Floor Death | पालतू कुत्ते से बचने के लिए स्विग्गी डिलीवरी ब्वॉय ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, इलाज के दौरान गई जान!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here