नमस्कार दोस्तों, पंजाबी इंडस्ट्री से दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की पंजाबी गानों में अपनी सुरीली आवाज से जान डाल देने वाले सिंगर सुरिंदर शिंदा का निधन (Punjabi Singer Surinder Shinda Passed Away) हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह यानी 26 जुलाई 2023 को सिंगर ने आखिरी सांस ली, बताया जा रहा है कि गाय की तबीयत काफी लंबे समय से खराब चल रही थी, और तबीयत में किसी प्रकार का सुधार देखने को नहीं मिला था। इसके बाद डॉक्टरों को मजबूरन उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा। लेकिन आज सुबह सिंगर सुरिंदर शिंदा की मृत्यु की खबर (Singer Surinder Shinda Death News) सामने आई, इसके बाद पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी। हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।
Punjabi Singer Surinder Shinda Passed Away News in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दे की पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा ने सुबह 7.30 आखिरी सांस ली, उन्होंने अपने 64 साल के करियर में पंजाबी इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया। उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री में कई हिट गानों के साथ साथ कई पंजाबी फिल्मों को भी डायरेक्ट किया। 64 वर्ष के सिंगर सुरिंदर शिंदा ने ‘ट्रक बिलिया’ और ‘पुत्त जट्टन दे’ जैसे हिट गाने इंडस्ट्री को दिए हैं। इसके अलावा ‘उचा दर बेब नानक दा’ और ‘पुत्त जट्टां दे’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग भी करते दिखे थे।
बता दे कि उनका सिंगिंग करियर काफी धमाकेदार रहा था, उन्होंने जट जियोना मोर’, बलबीरो भाभी’, ‘काहर सिंह दी मौत’ और पुत्त जट्टन दे’ जैसे सुपरहिट गाने पंजाबी इंडस्ट्री को दिए। जिन्हें आज भी काफी पसंद किया जाता है।
Who Was Surinder Shinda? | कौन थे सुरिंदर शिंदा?
पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा की निजी जिंदगी की बात करें तो सिंगर का असली नाम सुरिंदर पाल धम्मी था। सिंगर पंजाब के लुधियाना के छोटी अयाली गांव के रहने वाले थे। उनका एक बेटा है, जिसका नाम मनिंदर शिंदा है। जानकारी के लिए बता दे की कुछ इस समय पहले गायक के बेटे मनिंदर शिंदा ने अपने पिता के साथ अस्पताल से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सुरिंदर शिंदा की मृत्यु की खबर (Singer Surinder Shinda Death News) को झूठ बताया था। उन्होंने अपील की थी कि उनके पिता के बारे में झूठी खबरें ना फैलाई जाये।
अंतिम संस्कार कब और कहां किया जाएगा?
हालांकि अब हमे बड़े दुख के साथ हमें आपको बताना पड़ रहा है कि पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका अंतिम संस्कार कब और कहां किया जाएगा अभी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।