नमस्कार दोस्तों, पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद इंडस्ट्री खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर का निधन हो गया है, 69 साल की उम्र में दलजीत कौर ने अंतिम सांस ली, दलजीत कौर ने अपने करियर में ब्लॉकबस्टर पंजाबी फिल्मी दिए, और उनका पंजाबी सिनेमा में अहम योगदान रहा है। एक्टर्स के निधन की खबर सामने आने के बाद उनके नज़दीकियों और उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है, वही पंजाबी इंडस्ट्री में भी शोक का माहौल है।
Punjabi Actress Daljeet Kaur Death News in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री दलजीत कौर 17 नवंबर 2022 को पंजाब के लुधियाना में अपने कजिन के घर अंतिम सांसे ली। एक्टर्स के कजिन हरिंदर सिंह खंगुरा के मुताबिक, 69 वर्ष की दलजीत कौर पिछले 3 वर्षों से ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही थी। पिछले ही वर्ष दलजीत कौर डीप कोमा में चली गई थी, इस लंबी जंग के बाद आखिरकार 17 नवंबर को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पंजाबी इंडस्ट्री की हेमामालिनी कहे जाने वाली एक्ट्रेस का 69 की उम्र में हुआ निधन, जाने कारण!
आपको बता दें कि दलजीत कौर पंजाबी सिनेमा की शान मानी जाती थी, उनकी हिट फिल्मों में मामला गड़बड़ है, पटोला, सईदा जोगन, सरपंच, सैदा जोगन, की बनू दुनिया दा, पुत जट्टां दे शामिल हैं। दलजीत कौर के निधन की खबर सामने आने के बाद पंजाबी इंडस्ट्री की कई मशहूर अभिनेता शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किए हैं, मशहूर गायक मीका सिंह ने दुख जाहिर करते हुए ट्वीट पर लिखा ‘एक खूबसूरत एक्ट्रेस, पंजाब की लेजेंड दलजीत कौर अब हमारे बीच नहीं रहीं. उनकी आत्मा को शांति मिले.’
The beautiful Actress, Legend of Punjab #Daljeetkaur has sadly left us with her beautiful memories. May god bless her soul and she rest in eternal peace. 🙏🏼 pic.twitter.com/ZgOkv2rV3Z
— King Mika Singh (@MikaSingh) November 17, 2022
कौन थी दलजीत कौर? | Who Was Daljeet Kaur ?
आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर का दलजीत कौर कौन थी? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाबी फिल्म डिस्ट्रिक्ट की मशहूर अभिनेत्री दिलजीत कौर ने देश की राजधानी दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन की थी। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1976 फिल्म दाज से शुरू की थी। कई पंजाबी सुपरहिट फिल्मों में दलजीत कौर लीडिंग भूमिका निभा चुकी है।
Daljeet Kaur Career
बताया जाता है कि दलजीत ने अपने पति हरमिंदर सिंह देओल के रोड एक्सीडेंट के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया था, लेकिन एक बार फिर साल 2001 में दलजीत कौर ने फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की और मूवी सिंह वर्सेज कौर में दलजीत ने गिप्पी ग्रेवाल की मां रोल निभाया। दलजीत कौर ने अपने 69 वर्ष के एक्टिंग करियर में 10 हिंदी फिल्में और 70 पंजाबी फिल्मों में काम किया, यही कारण है कि उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री की यानी पंजाबी फिल्मों की हेमा मालिनी भी कहा जाता है। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई तमाम ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।