Home मनोरंजन Who was Prabhakar Sail in Hindi: आर्यन खान ड्रग केस मामले के...

Who was Prabhakar Sail in Hindi: आर्यन खान ड्रग केस मामले के प्रमुख गवाह प्रभाकर सेल की मौत, जाने पूरा मामला ?

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो 2021 के केस में आर्यन खान के केस में जो अकेला एक विटनेस था उसका निधन हो चुका है। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से इनका निधन हो गया। इनके निधन की खबर हर तरफ सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

Aryan Khan case, Who was Prabhakar Sail in Hindi, Prabhakar Sail Dead By Heart Attack, Aryan Khan Witness Prabhakar Sail Statement Video, आर्यन खान ड्रग केस मामले के प्रमुख गवाह प्रभाकर सेल की मौत, जाने पूरा मामला ?

Who was Prabhakar Sail in Hindi? | प्रभाकर सेल कौन थे?

काफी सारे लोग हैं जो कि इस न्यूज़ पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। काफी सारे लोग इनकी मौत पर अपना दुख जताते हुए नजर आ रहे हैं। मौत की खबर सामने आते ही लोग सोशल मीडिया पर ड्रग केस सर्च कर रहे है। हमारी आज की जानकारी में ड्रग केस और विटनेस के बारे में जानकारी लेकर आए है।

इस अकेले विटनेस का नाम Prabhakar Sail था जिनकी दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गई। दिल का दोहरा इन्हें अपने रेसिडेंट suburban Chembur में पड़ा था। पुलिस ऑफिसर द्वारा शनिवार को इनके मौत की खबर शेयर की गई। शुक्रवार की शाम माहुल स्थित अपने घर में Prabhakar Sail की दिल के दोहरे से मौत हो गयी।

Prabhakar Sail Dead By Heart Attack

पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Ghatkopar में स्थित civic-run Rajawadi Hospital में इन्हें ले जाया गया। Prabhakar Sail के लोयर ने बताया कि हार्ट अटैक पढ़ने के बाद इनका निधन हो गया और इनके परिवार वालों को किसी भी गड़बड़ी का संदेह नहीं हुआ। Prabhakar Sail ड्रग क्रूज मामले में एक अन्य गवाह का निजी सुरक्षा गार्ड था।जब गोस्वामी ने आर्यन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और उन का हाथ खींचते हुए और एमसीबी कार्यालय में उनसे बात करते हुए देखा गया। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री ने गोस्वामी को ड्रग्स मामले में गवाह बनाए जाने पर सवाल उठाया।

Aryan Khan Witness Prabhakar Sail Statement Video

गोस्वामी की भूमिका संदिग्ध होने के बाद Prabhakar Sail ने एक हलफनामा दायर किया और उन्हें पुणे पुलिस ने उनके सामने लंबित एक मामले में गिरफ्तार किया। सेल ने रिपोर्ट किया था कि उन्होंने 3 अक्टूबर 2021 को छापे के दौरान आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद 25 करोड़ के भुगतान के बारे में सुना था। अदालत में एनसीबी ने कहा कि सेल मुकर गए और अदालत की सुनवाई के आगे उनका हलफनामा अभी भी लंबित है। ड्रग केस में गिरफ्तार किए गए 20 अपराधियों में से 2 ही इस समय न्यायिक हिरासत में हैं, और बाकी जमानत पर जेल से बाहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here