Home मनोरंजन Who Was Nishi Singh Bhadli Death News in Hindi | कौन थीं...

Who Was Nishi Singh Bhadli Death News in Hindi | कौन थीं निशी सिंह 110 दिनों से अस्पताल में भर्ती थी, जाने क्या हुआ था ?

नमस्कार दोस्तों, मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की टीवी की फेमस एक्ट्रेस निशी सिंह भादली का निधन (Nishi Singh Bhadli Death) हो गया है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की निशी सिंह ने इश्कबाज और कबूल है जैसे मशहूर टीवी सीरियल में काम कर चुकी है, और उन्होंने अपने एक्टिंग दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है। बता दे की निशी सिंह भादली काफी समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहीं थी, बड़े दुःख के साथ हमे आपको बताना पढ़ रहा है की रविवार को दोपहर तीन बजे उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, बीते 2 साल में उन्हें  दो बार पैरालिसिस अटैक भी आ चूका है।

Boyfriend-Girlfriend Commits Suicide in Sant Kabirnagar | पेड़ से लटकता मिला युवक-युवती का शव, जाने पूरा मामला!

Who Was Nishi Singh Bhadli Death News in Hindi, Nishi Singh Passed Away News in Hindi, Nishi Singh Death Reason, Wiki, Bio More Details | कौन थीं निशी सिंह का हुआ निधन

Nishi Singh Bhadli Death News in Hindi

निशी सिंह भादली (Nishi Singh Bhadli) के पति ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पिछले 110 दिनों से वह अस्पताल में भर्ती थी, ऐसी परिस्थितियां बन गई थी कि हमारे पास इलाज के लिए पैसे भी नहीं बचे थे, इसके चलते हमने लोगो के पैसो की गुहार भी लगाई थी। निशी पहले से बेहतर होने लगी थी, इसी के चलते वह उन्हें घर ले आए थे। लेकिन शनिवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें कूपर अस्पताल ले जाया गया, जावर इलाज के दौरान दोपहर के 3:00 बजे उनकी मृत्यु हो गई।

Who Was Nishi Singh Bhadli in Hindi | कौन थीं निशी सिंह

निशी सिंह भादली (Nishi Singh Bhadli) आमतौर पर टीवी सीरियल कबूल है और इश्कबाज के रोल के लिए जानी जाती  थी, जब उनकी मृत्यु हुई तो उस वक्त उनकी उम्र 50 वर्ष थी। वह दिल्ली की रहने वाली थी। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा दिल्ली के भारती पब्लिक स्कूल पूरी की थी, निशी ने अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की थी। निशी की शादी संजय सिंह भादली से हुई, जो कि पेशे से खुद भी एक एक्टर ही हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन निशी सिंह भादली ने 2 दिनों पहले ही अपना जन्मदिन बनाया था, निशी इंडस्ट्री में 8 साल से एक्टिव थीं। निशी ने अपने करियर का पहला शो दर्पण ग्रूप का कगार की आग किया था, जो लखनऊ गंगा विकास निगम के लिए किया गया था। इस शो के डायरेक्टर राकेश दत्त, दिनेश खन्ना थे। इसके बाद उन्होंने कई शो किये। निशी ने डबिंग आर्टिस्ट का भी काम किया था। जिसके बाद निशी मुंबई शिफ्ट हो गई थीं। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Dog License Fee Details in Hindi | कुत्ता पालना और महंगा हो गया है, अब इन्हे भी लेना होगा लाइसेंस जरूर पढ़ले!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here