नमस्कार दोस्तों, हरियाणा इंडस्ट्री से दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की हरियाणवी गानों को अपनी आवाज देने वाले सिंगर राजू पंजाबी का निधन (Haryanvi Singer Raju Punjabi Passed Away) हो गया है। 40 वर्ष की आयु में बीमारी के चलते इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि राजू पंजाबी काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते उनका अस्पताल पर इलाज चल रहा था, लेकिन बीते सोमवार की रात को अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। राजू पंजाबी काला पीलिया से ग्रसित चल रहे थे और इसी बीमारी ने सिंगर की जान ले ली। सिंगर का आज अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रावतसर खेड़ा में किया जायेगा।
Haryanvi Singer Raju Punjabi Death News in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दे की हरियाणवी इंडस्ट्री में राजू पंजाबी का काफी पुराना नाम है, उन्होंने अपने 40 साल के करियर में कई सुपरहिट गाने हरियाणवी इंडस्ट्री को दिए है, राजू पंजाबी के गानों ने कई कलाकारों की किस्मत का बदला है। इसमें से एक सपना चौधरी का नाम भी शामिल है।
नहीं रहे गायक राजू पंजाबी जिन्होंने सपना चौधरी की किस्मत को चमकाया
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जिन गानों पर सपना चौधरी ने ठुमके लगाए और लोकप्रियता हासिल की उसमें से अधिकतर गाने राजू पंजाबी द्वारा गाए गए थे। उन्होंने तू चीज लाजवाब- तेरा कोई न जवाब, देसी-देसी न बोलया कर छोरी रे, घुंघरू, सॉलिड बॉडी, पनिहारी, स्वीटी, जलेबी,ठाडा भरतार जैसे गाने गाए हैं, और बाकी कलाकारों के साथ अच्छा लागे से…,तेरी मीठी बोली ने, देवर लाडला, लाल घाघरा,घुंघट जैसे कई हिट सॉन्ग गाए हैं। राजू पंजाबी के गानों को लोग काफी पसंद करते हैं और वह हिट साबित होते हैं। लेकिन राजू पंजाबी की मृत्यु की खबर (Raju Punjabi Death News) सामने आने के बाद हरियाणवी इंडस्ट्री को काफी बड़ा आघात पहुंचा है।
Who Was Haryanvi singer Raju Punjabi?
हरियाणवी गायक राजू पंजाबी की मृत्यु की खबर (Haryanvi singer Raju Punjabi Death News) सामने आने के बाद उनके फांसी भी शौक की लहर दौड़ गई है, हर कोई सिंगर की निधन की खबर सुनने के बाद हैरान और दुखी है। इस दुखद खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस और इंडस्ट्री के लोगो ने उनके घर आना शुरू कर दिया। हालांकि उनका मृतक शरीर अभी अस्पताल में ही मौजूद है। राजू पंजाबी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव हनुमानगढ़ के गांव रावतसर खेड़ा में होने वाला है, जोकि राजस्थान में स्थित है। जानकारी के लिए बता दे कि उनके परिवार राजस्थान में ही रहता है और उनकी तीन बेटियां है। दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।